BETUL NEWS: ताप्ती महोत्सव में रहेगी व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त, शांति समिति की बैठक में निर्णय

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                     पुलिस प्रशासन के द्वारा आम जन से सहयोग की अपील

BETUL NEWS/मुलताई। नगर में बुधवार से आयोजित ताप्ती महोत्सव के लिए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों ने अपने सुझाव दिए। ताप्ती महोत्सव को भव्य बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त रखी जाएगी वहीं आम नागरिकों ने पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग की अपील की गई है। बैठक में नपाध्यक्ष वर्षा गढेकर सहित सभापति एवं पार्षद गण मौजूद रहे। इसके अलावा एसडीएम राजीव कहार, एसडीओपी एसके सिंह, तहसीलदार संजय बरैया, थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार मौजूद रहे। ताप्ती महोत्सव में व्यवस्था को लेकर समाजसेवी चिंटू खन्ना ने मुख्य मार्ग से आयोजन स्थल तक ट्रेफिक वन वे करने का सुझाव दिया ताकि कार्यक्रम समाप्ति के बाद ट्रेफिक जाम ना हो सके। उन्होने बताया कि वाहन पार्किंग नगर पालिका कार्यालय परिसर तथा तहसील कार्यालय परिसर में कराई जा सकती है। लोग वाहन लेकर नगर पालिका रोड पर पहुंचे लेकिन वापस कोर्ट की ओर से बसस्टेंड होते हुए आएं ताकि यातायात व्यवस्थाएं बनी रहे सके। इसके अलावा पूरे आयोजन की ड्रोन से निगरानी की जाए ताकि असामाजिक तत्वों की भी निगरानी की जा सके। इसके अलावा ताप्ती महोत्सव में जो भी सेलीब्रेटी आएं वे ताप्ती तट स्थित ताप्ती मंदिर दर्शन करने अवश्य जाएं ताकि मां ताप्ती के महत्व से भी अवगत हो सकें।

Read Also- ताप्ती महोत्सव में आज कत्थक ग्रुप के साथ अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी देंगी प्रस्तुति

Leave a Comment