BETUL NEWS: पुलिस द्वारा नो-पार्किंग में खड़े भारी वाहनों के विरुद्ध की चालानी कार्यवाही

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                       मुख्य मार्ग पर कार्रवाई के बावजूद किराना दुकानों के सामने खड़े रहे वाहन, होता रहा ट्रेफिक जाम

BETUL NEWS/मुलताई। नगर में व्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मुलताई पुलिस द्वारा सतत यातायात प्रबंधन एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के आधारपत्र नो-पार्किंग क्षेत्रों में खड़े भारी वाहनों पर विशेष निगरानी रखते हुए पुलिस द्वारा बुधवार प्रभावी कार्रवाई की गई। जिसमें नगर के विभिन्न मार्गों पर नियम विरुद्ध खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय मार्ग तथा परिसर के आसपास नो-पार्किंग में खड़े भारी वाहनों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के निर्देशों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के तहत पुलिस द्वारा कुल 05 भारी वाहनों के चालान बनाए गए। इसके साथ ही पुलिस ने संबंधित वाहन चालकों को भविष्य में प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

वाहन चालकों को प्रतिबंधित मार्गों का ध्यान रखने, निर्धारित समय के अनुसार ही वाहनों का संचालन करने एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की समझाइश दी गई। मुलताई पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Betul Ki Khabar: बासनेर कला में आयोजित हुआ विशाल हिन्दू सम्मेलन

मुख्य मार्ग पर खड़े रहे वाहन

नगर के मुख्य मार्ग पर पुलिस की कार्रवाई के बावजूद किराना दुकानों के सामने लोडिंग वाहन खड़े नजर आए जिससे यातायात बाधित होता रहा। वाहन चालकों ने बताया कि मुख्य मार्ग पर थाने के पास ही किराना दुकानों के सामने घंटों वाहन खड़े रहते हैं जिसमें कभी माल चढ़ाया जाता है तो कभी उतारा जाता है। शाम को मार्ग पर वाहनों की भीड़ के बावजूद वाहन नहीं हटाए जाते जिससे ट्रैफिक जाम होता है और लोगों के आवश्यक कार्य प्रभावित होते हैं। जागरूक नागरिकों द्वारा ऐसे लोडिंग वाहनों पर प्रतिदिन कार्रवाई करने की मांग की गई है ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बने।

Leave a Comment