BETUL NEWS/मुलताई/सलमान शाह :- नगर के ज्ञान मंदिर के पास स्थित हाईटेंशन लाइन के टावर पर आत्महत्या की नीयत से चढ़े एक युवक की जान डायल 112 की टीम की सूझबूझ और तत्परता से बच गई। यह घटना देर शाम की है, जब युवक ने डायल 112 पर कॉल कर स्वयं के हाईटेंशन लाइन के टावर पर होने और मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही। डायल 112 के आरक्षक पुष्पराज अलोने एवं पायलट पंकज डहारे ने बताया कि कॉल मिलने के बाद जीपीएस की मदद से युवक की लोकेशन ट्रेस की गई। अंधेरा होने के कारण मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से युवक को चिन्हित किया गया। युवक टावर के काफी ऊपर चढ़ चुका था, जिस कारण उससे लगातार कॉल पर बातचीत कर समझाइश दी जाती रही। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत और समझाइश के बाद डायल 112 के आरक्षक ने युवक को आत्मघाती कदम उठाने से रोका और सुरक्षित नीचे उतरवाया। युवक की पहचान अरविंद वहाने पिता यशवंत वहाने (उम्र 27 वर्ष), निवासी नागपुर के रूप में हुई है। युवक ने बताया कि वह मुलताई में एक ढाबे पर अचारी का काम करता है और किसी परिचित द्वारा कॉल रिसीव न किए जाने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था, इसी कारण उसने आत्महत्या करने की नीयत से टावर पर चढ़ने का कदम उठाया।
युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद डायल 112 टीम द्वारा उसे मुलताई थाना लाया गया, जहां आगे की कार्रवाई की गई। पुलिस कर्मियों की सूझबूझ और मानवता से भरी पहल से एक युवक की अनमोल जान बच सकी।

