BETUL NEWS: विधिक साक्षरता शिविर में बच्चों को दी कानून की जानकारी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/भैंसदेही/मनीष राठौर:- विकास खंड के शा.माध्यमिक शाला माजरवानी मे शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गयाl इस शिविर में अपर जिला सत्र न्यायालय भैंसदेही के अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री विजय चौहान, अधिवक्ता संघ भैंसदेही के पूर्व अध्यक्ष वी. डी. कोसे, अधिवक्ता संघ भैंसदेही के उपाध्यक्ष राजेश गावंडे, विकास खंड अकादमिक समन्वयक श्रीराम भुस्कुटे , समाजसेवी राम सिंह सुजाने प्रमुख रूप से उपस्थित थे l शिविर का शुभारंभ अतिथि गणों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण से किया l शाला परिवार द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया l इस अवसर पर अधिवक्ता वी. डी. कोसे ने अध्यनरत बच्चों और शिक्षक ,शिक्षिकाओं को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट की , बीएसी श्रीराम भुस्कुटे ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी ,तथा अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री विजय चौहान द्वारा, पास्को अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम से संबंधित कानून की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि आज के समय मे हमें कानूनी रूप से साक्षर होना अत्यंत आवश्यक है, कानून की जानकारी होने पर ही हम अपना बचाव आसानी से कर सकते हैं l उन्होंने बच्चों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया l इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक होमदास गाठे द्वारा कहा कि सभी अतिथियों द्वारा द्वारा बच्चों को विभिन्न कानूनी प्रावधानों की आवश्यक जानकारी देकर साक्षर किया गया वह निश्चित ही बच्चों को भविष्य में काम आएगी l इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक होमदास गाठे ,शिक्षक संजय जैन, प्यारेलाल धुर्वे, पवन सिंह ठाकुर , श्रीमति सरला सुजाने, श्रीमति पाटनकर, सरपंच ग्राम पंचायत माजरवानी सहित समस्त स्टॉप उपस्थित था l

Read Also:- खामला ग्राम पंचायत: सभी 19 पंच एकजुट, सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव!

Leave a Comment