प्रशासन ने आनन फानन में बुलाई अशासकीय स्कूल संचालकों की बैठक, दी शख्त हिदायते
BETUL NEWS/भैंसदेही/मनीष राठौर:- भैंसदेही गुदगांव मुख्य मार्ग पर अशासकीय स्कूल वैदिका विद्या पीठ स्कूल की बच्चों से भरी एक मैजिक वैन की एक बोलेरा वाहन से आमने सामने की भिड़त हो गई , प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वैन रामघाटी , हनुमान थाना, ठेंमगाव , के बच्चे लेकर गुदगांव की ओर से आर रही थी वहीं बोलेरा जीब भैंसदेही की ओर से जा रही थी , जिनकी रस्ते में गैस गोदाम के पास आमने सामने की भिड़त हो गई , जिससे मैजिक वैन में सवार लगभग 15 बच्चे और ड्राइवर के घायल होने की सूचना सामने आई , जिन्हें मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही में उपचार के लिए लाया गया , जहां तत्काल डाक्टरों की टीम ने यथा संभव उपचार किया, साथ ही गंभीर रूप से घायल बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी दीपक निगवाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि घटना की जानकारी मिलते जैसे ही बच्चों को अस्पताल लाया गया अस्पताल की पूरी टीम ने तत्काल उपचार प्रारंभ कर दिया , यह बहुत ही दुखद घटना है , घायल बच्चों में 1 बच्ची की मौत अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो चुकी थी , प्राथमिक उपचार के दौरान सामने आया कि 8 बच्चे और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल थे , जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल जिला अस्पताल आगे के उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद की भेजा गया है , और अन्य जिन बच्चों को गंभीर चोटे नहीं थी उनका इलाज भर्ती कर अस्पताल में ही किया जा रहा है ,
सूचना मिलते ही तत्काल अस्पताल पहुंचा प्रशासनिक अमला
बता दे कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग , जनप्रतिनिधि , प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम अजीत मेरावी, तहसीलदार भगवानदास कुमरे, बीआरसी भैंसदेही , पुलिस अनुभाग अधिकारी भूपेंद्र सिंह मौर्य, थाना प्रभारी राजेश सातनकर अपनी टीम के साथ तत्काल अस्पताल पहुंचे , साथ ही नगर की जनता भी बड़ी संख्या में मदद के लिए अस्पताल पहुंची , पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है, बताया जा रहा कि प्रशासनिक अमले द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण भी किया गया l
BETUL NEWS: बेहतर कार्यों के लिए सीएम द्वारा सम्मानित सरपंच पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
आनन फानन में बुलाई अशासकीय स्कूल संचालकों की बैठक , दिए शख्त निर्देश
वहीं स्कूल के सूत्र बताते है कि उक्त घटना को ध्यान में रखते हुवे आनन फानन में एसडीएम अजीत मेरावी , पुलिस अनुभाग अधिकारी भूपेंद्र सिंह मौर्य ने ब्लाक स्त्रोत समन्वयक के माध्यम से तत्काल अशासकीय स्कूल के संचालकों की बैठक बुलाई , बैठक नगर परिषद के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई, बताया जा रहा कि एसडीएम अजीत मेरावी ने बैठक में शख्त हिदायत दी कि अशासकीय स्कूलों में बिना दस्तावेजों , कंडम तरह के वाहनों एवं आवश्यकता से अधिक बच्चों को वाहनों में बैठाने पर वैधानिक कार्यवाही कर स्कूल की मान्यता रद्द की जाएंगी , साथ ही ड्रायवर को स्कूल का आई कार्ड देना होगा , स्कूल वाहन के साथ एक अटेंडर होना आवश्यक है, ड्राइवर शराब के नशे में नहीं होना चाहिए , वाहन की गति 40 से 50 बीच होनी चाहिए और भी कई हिदायते स्कूल संचालकों को दी गई , वही सूत्र बताते है कि बैठक में उपस्थित कुछ स्कूल संचालकों ने स्कूल के वाहन होने से साफ इंकार करते हुवे अवगत कराया कि वाहनों की व्यवस्था स्वयं पालक करते है , जिसमे स्कूल का कोई लेना देना नहीं होता , प्राप्त जानकारी में सामने आया कि प्रत्येक स्कूल के वाहनों की जानकारी भी देने के लिए निर्देशित कर बैठक को कम समय में सम्पन्न किया , जिसके बाद ब्लाक स्त्रोत समन्वयक सुखदेव धोटे द्वारा अपने सीएसी और बीएसी के सहयोग से अशासकीय स्कूल संचालकों से जानकारी पूछी जा रही थी , जो देर शाम तक उपलब्ध की गई , जिसको लेकर अब कई तरह के सवाल खड़े हो की आखिर आनन फानन में बुलाई गई बैठक के पहले शिक्षा विभाग क्या सो रहा था , पहले से ही वाहनों की व्यवस्था का जायजा और जानकारियां क्यों नहीं जुटा पाया..? , क्या अशासकीय स्कूलों का जिम्मेदार अधिकारी द्वारा प्रतिमाह निरीक्षण किया जा रहा है..? ,
इनका कहना है
जानकारी देते हुवे बताया कि आज सुबह लगभग 10 बजे के आस पास वैदिका विद्या पीठ स्कूल का वाहन बच्चों को लेकर स्कूल आ रहा था जिसकी बुलेरो वाहन के साथ भिड़ंत हो गई जिसमें 10 से 11 बच्चे और ड्राइवर जख्मी हुआ , और 1 बच्ची की मृत्यु हुई है , जिसको ध्यान में रखते हुवे , एतीयात के तौर पर अशासकीय स्कूलों के संचालकों के साथ एक बैठक बुलाई गई जिसमें निर्देश दिए गए कि स्कूल संचालक वाहनों का यातायात के नियमों के अनुसार संचालित करे , जिसके बाद आगे किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है या देखने में आती है तो उनकी मान्यता रद्द की जाएगी, और कठोर प्रशासनिक कार्यवाही उन पर की जाएंगी, हमारे द्वारा सतत स्कूलों में जाकर देखा जा रहा था कि कोई कंडम वाहन है , या जिसका फिटनेश नहीं है उसके लिए हम उनको तत्काल कहते थे कि यह वाहन कल से नहीं आएगा।लेकिन स्कूलों में जाकर यह जानकारी सामने आई कि कुछ वाहन पालकों की तरफ से हायर किए गए है , जो किसी पालक के घर का वाहन है जो गांव और मोहल्ले के बच्चों की व्यवस्था बनाते है ऐसे भी वाहन वहां देखने में आए है, जिनको भी हमने शक्त हिदायद दी गई है कि यातायात के नियमों पालन करते हुवे आप वाहन का स्तमाल करे , कैपेसिटी से ज्यादा बच्चों वाला वाहन दिखने पर तत्काल कार्यवाही की जाएंगी जिसके लिए भी बैठक में निर्देश दिए गए हैं,
सुखेदव धोटे
ब्लाक स्त्रोत समन्वयक अधिकारी भैंसदेही

