BETUL NEWS: पुलिस ने विद्यार्थियों को यातायात एवं सायबर अपराधों के संबंध में किया जागरूक

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                          महिला अपराधों की दी जानकारी

BETUL NEWS/मुलताई। मुलताई पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को यातायात, महिला संबंधी अपराधो एवं सायबर अपराधो के संबंध में शनिवार जागरूक किया गया। नगर के ड्रीम्स पब्लिक स्कूल मुलताई मे बालिका दिवस व यातायात जागरुकता अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे, थाना प्रभारी मुलताई निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार प्रधान, आरक्षक दिनेश बर्डे, महिला प्रधान आरक्षक सोनू ठाकुर एवं थाना स्टाफ द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओ को यातायात, महिला संबंधी अपराधो एवं सायबर संबंधी अपराधो से संबंधित जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया ।

यातायात जागरूकता के संबंध में बताया

निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार एवं थाना स्टाफ द्वारा छात्र-छात्राओ से नाबालिक बच्चो को वाहन न चलाने, वाहन मे चलते वक्त हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने एवं यातायात संबंधी जानकारी साझा कर जागरुक किया गया। महिला सबंधी अपराधो के संबंध मे जानकारी देकर छात्र छात्राओ को जागरूक किया तथा गुड टच बैड टच के संबंध मे छात्र- छात्राओ को समझाया गया । इसके साथ ही बताया गया कि विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करे, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें। ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स, ई वॉलेट्सनेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहें। पुलिस ने टू-स्टेप वेरिफिकेशन टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखने तथा सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपाकर रखने तथा प्रोफाइल लॉक रखने की भी समझाइश दी गई।

Read Also:- Betul Ki Khabar: सब-जूनियर राष्ट्रीय टीम रग्बी में चयनित हुए आयुष रघुवंशी

इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स में सतर्कता बरतें

पुलिस ने बताया किइलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स में खराबी आने पर, विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर कराएं। पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा वाइप कर फेक्ट्री रिसेट करें, जिससे कोई आपका निजी डाटा रिकवर न कर सके। इसके साथ ही ऑनलाइन लॉटरी केबीसी, कैशबैक, जॉब, लोन, बीमा, शॉपिंग ऑफर्स आदि प्रलोभनों से सावधान रहने की समझाइश दी।

Leave a Comment