Betul News: जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली दोनों सड़के क्षतिग्रस्त…

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: आमला से पंखा बेतूल एवं आमला से किला खंडारा होकर बैतूल जाने वाली दोनों ही सडके रखरखाव के अभाव में खराब हो गई है अनेकों स्थान पर दिशा निर्देश संकेत चिन्ह यहां तक की डिवाइडर एवं स्पीड ब्रेकर के आसपास व्हाइट ज़ेबरा क्रॉसिंग भी नहीं बनी हुई है इन सभी समस्याओं को लेकर नगर के अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय ने जिला कलेक्टर बैतूल कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बेतूल को लिखित शिकायत दर्ज करवारकर इन्हें सुधारने की मांग की है गौरतलब है कि आमला से पंखा रोड एयर फोर्स स्टेशन आमला के अंतर्गत आता है और आमला से किला खंडारा होकर बैतूल जाने वाला रोड मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत आता है खानापुर डेम से लेकर पंखा तक की रोड पर अनेकों स्थान पर स्पीड बेकार बने हुए हैं किंतु इन स्पीड देकर पर वाइट कलर की पट्टी नहीं है रोड के दोनों साइड की वाइट पट्टी भी नही है अनेकों स्पीड ब्रेकर के पास संकेतक चिन्ह भी नहीं लगे हुए हैं आमला से पंखा के बीच में रोड अनेक स्थान पर क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी मुख्य वजह क्षमता से अधिक लोडिंग वाहन ट्रक डंपर का चलना है श्री उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पूर्व में भी शिकायत की थी उस समय एयर फोर्स प्रशासन आमला द्वारा गड्डे का समतलीकरण तो कर दिया गया था लेकिन स्पीड ब्रेकर एवं संकेतक चिन्ह पर ध्यान नहीं दिया गया स्पीड ब्रेकर पर सफेद पट्टी ना होने से होने को दुर्घटनाएं हो रही है

इसी तरह बरसाली के पास लगभग 500 मीटर रोड का निर्माण पिछले 5 सालों से अभी तक नहीं हुआ है रोड के दोनों साइड की वाइट पट्टी मिट चुकी है संकेतक चिन्ह का अभाव है प्रशासन का ध्यान इस और नहीं है अनेकों दुर्घटनाएं होती है जिसकी वजह से मनुष्य जीवन का संकट उत्पन्न हो जाता है श्री उपाध्याय ने बताया कि आमला से पंखा होकर बैतूल जाने पर टोल टैक्स लगता है इसीलिए आम जनता किला खंड़ारा रोड का उपयोग सबसे ज्यादा करती है इस रोड पर संकेतक चिन्ह होने से गड्ढे होने से एवं दोनों साइड वाइट पट्टी न पूती होने से रात में दुर्घटनाओं की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है लगभग एक करोड रुपए की राशि स्वीकृत हुए 1 वर्ष से भी अधिक समय हो चुका है प्रशासन संबंधित ठेकेदार को समय देता जा रहा है कई बहाने बाजी सामने आई लेकिन रोड का निर्माण न होना जन प्रति की उपेक्षा से आम जनता के जीवन पर संकट उत्पन्न हो रहा है श्री उपाध्याय ने एस डी एम आमला शैलेंद्र बडोनिया को रोड निर्माण कार्य शुरू करने एवं जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तब तक रोड को मानव जीवन के उपयोग हेतु सुधारने की मांग का ज्ञापन सौंपा है

Leave a Comment