कच्चे रास्ते बारिश से हुए खराब लम्बी दूरी से खाद लेने सोसायटी पहुंच रहे ग्रामीण
नांदपुर से ससाबड़ देवठान नाहिया अंधारिया के बिच सड़क की मांग
BETUL NEWS / आमला :- तहसील की ग्राम पंचायत ससाबड़ ग्राम पंचायत नांदपुर के बिच ढाई किलोमीटर कच्चा मार्ग बारिश के कारण कीचड होने से दल दल मे तब्दील हो गया है जीसके कारण ससाबड़ ग्राम मे स्थित प्राथमिक शाख सहकारी सोसायटी मे ग्रामीण 10 की मी की दूरी तय कर खाद ले जाने को मजबूर है देवठान नांदपुर में ग्रामीणों को कीचड़ भरी सड़क से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। बारिश पूर्व सड़क मरम्मत का कार्य नहीं कराए जाने के कारण दोनो गांव के बिच का मुख्य मार्ग की हालत बदतर हो गई है। जिस पर अब बारिश के कारण कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। कहीं-कहीं तो घुटनों-घुटनों पानी भरा और कीचड़ नजर आता है।
रास्ते में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां कीचड़ पसरा है। जिसके कारण लोगों को मार्ग से निकलने में काफी परेशानी हो रही है। इसके बावजूद भी सड़क निर्माण नहीं कराया जा रहा है। जबकि हजारों किसान् इस मार्ग के भरोसे है इस मार्ग पर दोनो ग्रामो के किसानो के खेत भी है कीचड और दलदल भरे मार्ग से किसन आवाजाही करने को मजबूर है इसी तरह ग्राम देवठान के लोग भी ग्राम अंधारिया तक कच्चे मार्ग से आवजही करने को मजबूर है ग्रामीणों को आए दिन शासकीय कामकाज के लिए तहसील एवं अन्य स्थानों पर आना जाना पड़ता है। अगर पंचायत इस ओर ध्यान देती और समय से पहले रोड पर गड्डों की भराई हो जाती तो आज यह स्थिति नहीं होती। इसी रास्ता का उपयोग सभी ग्रामवासी करते हैं। वहीं गांव गावों के बिच सड़क निर्माण के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़िए : Betul Samachar – आवारा कुत्तों के हमले से डरकर मंदिर में छिपी नीलगाय, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
काटना पड़ता है लंबा चक्कर (BETUL NEWS)
वहीं नांदपुर क्षेत्र के ग्रामीण खराब रास्ते की वजह से ग्रामीण दूसरे रास्ते से लंबा चक्कर काटकर निकलने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की हालत खराब होने की वजह से वह आमला बॉडखी या ससुंदरा के पास से निकलकर जाने वाली सड़क का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों को 10 से 15 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। सिंगल रोड होने के कारण समस्या बनी हुई है। वहीं वाहनों को क्रासिंग में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि क्रासिंग में सिंगल रोड होने की वजह से वाहन को कच्चे रास्ते में उतरना पड़ता है। जिससे वाहनों के कच्ची सड़क पर हुए कीचड़ में फंसने की आशंका बनी रहती है।
वाहनों का आवागमन बंद (BETUL NEWS)
ग्रामीण अनिल पुंडे , संदीप पाल, , विनोद चौहान शिवदयाल राठौर, मोहन सोलंकी भागचंद नरवर ने बताया कि इस सड़क से मोटरसाइकल सवारों का निकलना बंद हो गया है। कहीं-कहीं तो घुटने-घुटने तक कीचड़ और पानी भरा हुआ है और मिट्टी डालने के कारण कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। सड़क में बने बड़े-बड़े गड्डों में पानी जमाव के कारण पूरी सड़क पर दल-दल जैसी स्थिति पैदा हो गई है। वहीं मोटरसाइकिल चलने में फिसलती है पैदल चलने मैं भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ ग्रामवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण के लिए 20 वर्षो से ने मांग की जा रही है लेकिन कार्य स्वीकृत नहीं कराया गया है जबकि नांदपुर से ससाबड़ देवठान नाहिया अंधारिया के बिच कच्चे मार्गो पर पक्की सड़क बननी चाहिए।