हर बच्चा रोज स्कूल जाए और पढाई में मन लगाए- कुमारी साक्षी
खूब पढ़े और आगे बढ़े- छात्र आयुष
सेवादल ने प्रारंभ की शिक्षा ज्योति यात्रा
Betul News / आमला :- सभी बच्चे स्कूल जाए और मन लगाकर खूब पढाई करें आगे बढ़े, अपने माता पिता तथा स्कूल का नाम रौशन करें। यह बात 6 वी कक्षा की छात्रा कुमारी साक्षी ने कही। दरअसल आदिवासी बाहुल्य ग्राम बेहड़ी की कुमारी साक्षी नागले का चयन ज्ञानोदय विद्यालय होशंगाबाद के लिए हुआ है। सोमवार कांग्रेस सेवादल द्वारा कुमारी साक्षी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए साक्षी ने कहा कि वह खूब मन लगाकर पढ़ेगी और बडा अधिकारी बन अपने गांव का नाम रौशन करेगी। सेवादल द्व़ारा कुमारी साक्षी को उपहार भेंट कर सम्मानित किया और शुभकामनाए दी। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि मनोज मालवे भी उपस्थित थे श्री मालवे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा के बाद यदि बच्चें आवासीय शिक्षा परिसरों में प्रवेश ले लेते है तो उनका भविष्य उज्जवल होगा। वही कार्यक्रम में उपस्थित नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे है और करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन सेवादल के विधानसभा प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी यशवंत चढोकार, ग्राम जमदेहीखुर्द के उपसरपंच रूकमेश उइके, दुर्गेश यादव, मनीष नागले, मुनेश इवने, गब्बू धुर्वे, लिम्पू कवड़े सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए : Betul News Today – पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे क्षेत्र की समस्याओ को लेकर निराकरण हेतु कर रहे प्रयास
खूब पढ़े और आगे बढ़े – Betul News
आदिवासी अंचल के ग्राम बेहड़ी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के दो छात्रों का चयन आवासीय परिसर के लिए हुआ है। सेवादल की टीम ग्राम बेहड़ी के राजेश कवड़े के घर भी पंहुची और एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्र आयुष कवड़े का भी सम्मान किया, उपहार दिए। इस अवसर पर आयुष ने कहा कि मुझे मेरे स्कूल के शिक्षक ने मार्गदर्शन दिया जिससे मैं सफल हुआ। अब मैं चाहता हूॅ कि मेरे समान सभी बच्चें खूब पढ़े और आगे बढ़े और सभी का चयन नवोदय विद्यालयो में हो।
जारी रहेगी यात्रा – Betul News
इस विषय में जानकारी देते हुए सेवादल के विधानसभा प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिक्षा ज्योंति यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का स्तर बढाना है और क्षेत्र से बच्चों के हर वर्ष होने वाले पलायन को रोकना है। शिक्षा ज्योति यात्रा लगातार जारी रहेगी।