Betul News in Hindi : शान से लहराया तिरंगा-बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News in Hindi / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- पूर्णा नगरी भैंसदेही में राष्ट्र के महापर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ नगर की फिजा में धूमधाम से मनाया गया। समस्त शिक्षण संस्थाओं, शासकीय गैर शासकीय संस्थाओ में 7.30 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाकर ध्वज प्रणाम किया गया। जिसमें नगर परिषद कार्यालय अध्यक्ष मनीष सोलंकी, जनपद पंचायत कार्यालय अध्यक्ष यशवंती संजय धुर्वे, भाजपा कार्यालय जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर, कार्यालय ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रानु ठाकुर विकास खंड शिक्षा कार्यालय जी.सी.सिंह, तहसील कार्यालय एस.डी.एम. शैलेन्द्र हनोतिया, सीएम राईज प्राचार्य संदीप राठौर, पीएमश्री विद्यालय प्राचार्य श्रीमति ललिता धोटे, थाना परिसर अंजना धुर्वे थाना प्रभारी, शासकीय अस्पताल बीएमओं स्वाती बरकडे,सांस्कृतिक भवन पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश कावड़कर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

Read Also : वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थापना के लिये किया गया भूमिपूजन

नगर का मुख्य समारोह गांधी धाम बाजार चौक भैंसेदही में प्रातः 9 बजे आयोजित किया गया। जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान सीएमराईज, राष्ट्रगीत सरस्वती शिशु मंदिर, मध्यप्रदेश गान पीएमश्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संगीतमयी प्रस्तुत किया गया। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. डाॅ मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश वाचन मुख्य अतिथि मा मनीष सोलंकी द्वारा वाचन किया गया। नगर परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजक के रूप में व्यस्थित साज सज्जा, उचित बैठक व्यवस्था पेयजल तथा छात्र-छात्रा हेतु बिस्किट वितरण की जो व्यवस्था की गई जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की। भुतपूर्व सैनिक राजमगन जिजने, दिवाकर दवण्डे, ओमप्रकाश पाल, राजा आर्य, श्रीराम विजयकर, रमेश बाथरी, तथा अन्य सैनिकों का अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया, सीएमराईज प्राथमिक शाला, एफलेक्स पब्लिक स्कूल, शिवम पब्लिक स्कूल, संस्कार हाईस्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, पीएमश्री विद्यालय, सीएमराईज उ. विद्यालय, अंग्रेजी कन्या आश्रम, उत्कृष्ट आदिवासी कन्या छात्रावास, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

उत्कृष्ट कार्य हेतु नगर परिषद के कर्मचारी सोनू आर्य, सुखदेव डहाके, राजू झारखंडे, किशोर धोटे तथा स्वच्छ स्कूल हेतु सीएम राईज प्राचार्य संदीप राठौर की मुख्य समारोह मंच से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर मे कक्षा दसवी में नगर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा कु. प्रियंका अड़लक, पीएमश्री विद्यालय की वैष्णवी उकनडे तथा कक्षा बारव्ही में नगर में सर्वोच्च स्थान पाने वाले सीएमराईज के छात्र सोम साकरे को प्रशस्ती पत्र शील्ड प्रदान की गई। मंच पर मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोंलकी, उपाध्यक्ष श्रीमति कुसुम सिंह किलेदार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विनयशंकर पाठक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह किलेदार, जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर,कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय, चयन समिति सदस्य सुरेश पाल, पार्षद जयसिंग कापसे, कृष्णा पिपरदे, श्रीमति सुषमा प्रजापति, ब्रम्हदेव कुबड़े, आशुतोश राठौर, सुरजीत सिंह ठाकुर, महेश थोटेकर , एस.डी.एम. शैलेन्द्र हनोतिया, एस.डी.ओ.पी. भुपेन्द्र मोर्य, तहसीलदार भगवानदास कुमरे, थाना प्रभारी अंजना धुर्वे, डाॅ धीरज मालवीय, पं. श्यामनारायण तिवारी, चयन समिति सदस्य अधिवक्ता संजय तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष केशर लोखंडे, महामंत्री दिलीप घोरे, दिनेश पटेल, बाबुलाल राठोैर, शैलेन्द्र तिवारी, रामदयाल राठौर, प्रमोद महाले, नरेन्द्र मालवीय, विनोद सोनी, आनंद राठौर, नरेन्द्र सोनी, प्रदीप धुले, सचिन गावंडे मौजूद रहें। आभार प्रदर्शन मुख्य नगरपालिका अधिकारी ए.आर.सांवरे मुख्य समारोह में गणमान्य नागरिक, महिला पुरूष, छात्र-छात्राएं अधिकारी कर्मचारी शिक्षक शिक्षिका तथा पत्रकारगण मौजूद रहें।

Leave a Comment