Betul News in Hindi / चिचोली :- भारतीय किसान ने क्षेत्र अतिवृष्टि से खराब फसलो का सर्वे करा कर मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में ज्ञापन है l चिचोली तहसील कार्यालय में मंगलवार को भारतीय किसान संघ द्वारा क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा राशि और बीमा राशि की मांग को लेकर बैतुल कलेक्टर के नाम तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौपा है । किसान संघ के सदस्यों ने रैली निकालकर तहसीलदार को दिए ज्ञापन में बताया कि चिचोली तहसील क्षेत्र में अतिवृष्टि से किसानो की फसल मक्का, सोयाबीन, धान सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है नुकसान फसलों का तत्काल सर्वे करवाकर किसानों को बीमा राशि तत्काल मुआवजा राशि प्रदान की जाए ।
क्षेत्र में सहकारी संस्थाओं में पर्याप्त खाद बीज का भंडारण बुवाई के पहले कराई जाए , किसानो को युरिया खाद प्राइवेट विक्रेताओं से सरकारी दाम पर प्रदान कराई जाए ।राजस्व विभाग में किसानों के कई प्रकरण महीनो से लंबित है उनप्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराया जाए इसके अलावा बिजली व्यवस्था में सुधार कर और खराब ट्रांसफार्मर और बिजली के जर्जर तारों को बदलने की मांग की है ज्ञापन देते समय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव उपाध्यक्ष शिवदीन धुर्वे , मंत्री महेश ढावले , जिला सदस्य अमर दास यादव ,बलदेव यादव ,मनमोहन खोबरें,मदन यादव ,बब्बु गजाम , तिलक घंगारे, हरीकिशोर घंगारे, राजाराम ठाकुर प्रकाश घंगारे , परमानंद घंगारे,झनक यादव ,बद्री यादव सहित बडी सख्या मे मौजुद रहे ।
Read Also : शहर की कृषि उपज मंडी में शुरू हुई सोयाबीन की आवक