कुन्बी समाज संगठन का सखी-सहेली कार्यक्रम संपन्न

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

विधवा-परिव्यक्ता महिलाओं को भेंट की 100 सिलाई मशीने

Betul News in Hindi / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसेदही क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के तत्वावधान में सखी-सहेली कार्यक्रम का आयोजन उमा लॉन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुलताई विधायक चंदशेखर देशमुख, भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान, आरडी स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खंडेलवाल, बैतूल नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, वीआईपी स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती डॉ. मधु सुखदेव पांसे, समाजसेवी यमु केडी वागद्रे, भैंसदेही नपं पूर्व अध्यक्ष प्रमिला सतीश धाड़से, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे, वरूड़ अध्यक्ष मोहन लिखितकर, पांढूर्णा अध्यक्ष परसराम राने, भोपाल से श्रीमती रीता वाघमारे प्रमुख रूप से मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरूआत माँ तुलजा भवानी, छत्रपति शिवाजी महाराज एवं पुण्य श्लोक अहिल्या बाई होल्कर के छायाचित्र के समक्ष पूजन-अर्चना, माल्यार्पण से की गई। इसके पूर्व सभी अतिथियों का बैंडबाजे और आतिशबाजी से स्वागत किया। स्वागत द्वार पर कन्याओं एवं महिला संगठन द्वारा अतिथियों पर पुष्प वर्षा की और तिलक लगाया। कार्यक्रम के दौरान कुन्बी समाज के प्रवक्ता सुरेन्द्र कनाठे ने समाज का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वासुदेव धोटे, ब्रम्हदेव कुबड़े, मारोती बारस्कर, केशर लोखंडे, नामदेव कोसे, देवीदास खाड़े, गणेशराव खाड़े, चंद्रभान बारस्कर, पुष्पा खाड़े, कविता कावडक़र, चंद्ररेखा बारस्कर, पूनम बोडखे, पूजा बारस्कर, किरण गीद, अरूणा राने, नमिता धाड़से, बाली महाले, छाया नावंगे, ममता चढोकार, संगीता घोडक़ी, नीलम वागद्रे, सारिका धोटे, अनिता बारस्कर, गीता सेलकरी, प्रतिभा धाड़से, अर्चना धाड़से, मीना धोटे, मिनाक्षी घोड़की, सुनिता माकोड़े, वासु बारस्कर, अशोक अड़लक, अनील गीद, ज्ञान वाग्द्रे, सुनील कुबड़े, राज धाड़से, राजेश गावंडे, गुलाबराव सेलकरी, राहुल चड़ोकार, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद रहे।

क्षेत्रिय लोकप्रिय विधायक द्वारा विधवा-परिव्यक्ता (सखी सहेली)को भेंट की सिलाई मशीन

मीडिया प्रभारी कमलेश कावड़कर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान समाज की विधवा एवं परिव्यक्ता महिलाओं को सखी-सहेली कार्यक्रम अंतर्गत सिलाई मशीन भेंट की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि जब एक बड़ा समाज आगे बढता है तो उसके पीछे दूसरा पिछड़ा समाज भी आगे बढऩे का प्रयास करता है। कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विधवा बहनों की दुख व्यथा पर उन्होंने विचार रखे और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। वहीं मधु पांसे ने सखी-सहेली कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम जैसे बेटो की शिक्षा पर ध्यान देते है, वैसे ही हमे बेटियों की शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना चाहिए।

Read Also : Betul Samachar – खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया कमाल

भैंसदेही समाज कमियों को ढूंढकर आगे बढता है- देखमुख

ऋतु हेमंत खंडेलवाल ने कार्यक्रम की तारीफ की। उन्होने कहा कि राजनीति अलग क्षेत्र है। समाज कल्याण के लिए सबको साथ में काम करना चाहिए। कुन्बी समाज ने यह पहल की है। अन्य समाज को भी उनके पीछे चलने की प्रयास करना चाहिए। मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि समाज की कमियों को ढूंढकर आगे बढऩे वाला भैंसदेही संगठन है, जो हमदम कदम बढ़ता है। सखी-सहेली पहल है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुंचेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन माधवी देशमुख, रश्मी धाड़से द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में समाज संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे, एवं महिला अध्यक्ष सत्यदेवी लोखंडे ने सभी अतिथियों और जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment