Betul News in Hindi – NSUI पूरे जिले में चलाएगा छात्र मांग पत्र अभियान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

पेपर लीक पर सख्त कानून की उठी मांग, दोषियों को 20 साल की जेल और 10 करोड़ का हो जुर्माना
जिला अध्यक्ष जैद खान की अगुवाई में एनएसयूआई ने जारी किया छात्र मांग पत्र, पोस्टर हुआ रिलीज

Betul News in Hindi :- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र मांग पत्र अभियान की शुरुआत की है। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष जैद खान के नेतृत्व में इस अभियान को पूरे बैतूल जिले में चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत छात्र संगठन ने जोर देकर कहा कि पेपर लीक जैसी गंभीर घटनाओं पर कड़ा कानून बनाया जाए। दोषियों को 20 साल की जेल और 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की मांग की गई है। इसके साथ ही, सभी परीक्षाओं की जिम्मेदारी पर कठोरता से जांच हो और जिम्मेदार अधिकारियों की बर्खास्तगी सुनिश्चित की जाए। ऐसे संस्थानों की मान्यता भी तुरंत निरस्त की जाए। आज एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जैद खान ने छात्र मांग पत्र का पोस्टर जारी किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान केवल बैतूल में ही नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस अभियान के जरिए छात्रों की समस्याओं को सरकार के सामने उठाया जाएगा, ताकि शिक्षा प्रणाली में सुधार हो सके और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर सख्ती से निपटा जा सके।

Read Also : Betul News in Hindi – कोलकाता कांड के बाद डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने क्या कहा? 

इस मौके पर एनएसयूआई के प्रमुख कार्यकर्ताओं में निलेश धुर्वे, नितिन विश्वास, शेख फैजान, यश साहू, रामकुमार नागवंशी, शेख अकील, संजय कोलकर, खेमराज मिश्रा, अमन खान, नितिन जिनजारे, गौरव पंडोले, जावेद खान, जतिन पिपरदे, अंकित ताम्रकार, और शाहिद खान प्रमुख रूप से मौजूद थे। सभी ने इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया और जिले के सभी कॉलेजों में इसे चलाने का ऐलान किया। एनएसयूआई के इस कदम को छात्रों से काफी समर्थन मिल रहा है। छात्रों का मानना है कि यह पहल शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

Leave a Comment