प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत स्व. सहायता समूहों ने भोजन बनाकर लगाई प्रदर्शनी

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul News in Hindi / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विकासखंड स्तर पर रसोईया सह सहायक ( कुक- कम- हेल्पर )का व्यावहारिक सह कुकिंग काम्पीपटीशन का आयोजन शुक्रवार को पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही में आयोजित किया गयाl बीआरसी सुखदेव धोटे ने बताया कि पीएम पोषण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शालाओं में कार्यरत रसोइयों के बीच पाक – कला प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तरीय शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत 20 स्व सहायता समूह द्वारा भोजन तैयार कर उसका प्रदर्शन किया गया इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर चयन के लिए एक निर्णायक समिति का गठन किया गया जिसमें एक मध्यान्ह भोजन प्रभारी शिक्षक , एक शाला प्रभारी,एक पालक, एक माध्यमिक शाला से बालिका एवं एक प्राथमिक शाला से बालक को रखा गया था जिनके द्वारा भोजन का स्वाद चख कर तथा प्रतियोगिता के अन्य बिंदुओ के आधार पर अपना निर्णय दिया गया l

Read Also – Betul News Today : भैंसदेही में आबकारी विभाग की बड़ी कारवाही

विकासखंड के मध्यान्ह भोजन प्रभारी बीएसी श्रीराम भूस्कुटे ने बताया कि कुकिंग काम्पिटीशन का मुख्य उद्देश्य मध्यान्ह भोजन अंतर्गत शालाओं में अध्यनरत विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण ,मेनू अनुसार पौष्टिक एवं रुचिकर तथा स्वच्छता युक्त भोजन प्रदाय करना हैl इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीसी सिंह ने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन मेनू अनुसार गुणवत्तापूर्ण एवं पर्याप्त मात्रा में भोजन दिया जाए l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एकीकृत माध्यमिक शाला काटोल द्वितीय स्थान पर एकीकृत माध्यमिक शाला नवापुर तथा तृतीय स्थान पर सी. एम. राइस विद्यालय भैंसदेही मे कार्यरत स्व. सहायता समूह रहा जिन्हें अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्व सहायता समूह, शिक्षकों, एवं जन- शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा l

Leave a Comment