Betul News in Hindi / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही विगत दिनों बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की करंट लगकर मौत हो गई थी। जिसके श्रद्धांजली कार्यक्रम में पूर्व कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के पदाधिकारी भी शामिल हुए। संगठन ने मृतक युवक के परिजनों का ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बता दे कि सांवलमेंढा के अंतर्गत ऐडापुर निवासी अर्जुन गीद पिता सुभाष गीद (27) ने कोथलकुंड में टोल नाके के पास एक खेत की जुताई की थी। यहां पलाऊ करते समय अर्जुन की करंट लगने से मौत हो गई थी। घटना उस वक्त की है, जब अर्जुन के पिता ट्रेक्टर चला रहे थे और अर्जुन पीछे ट्रेक्टर के मुंडे पर बैठा था, तभी बिजली पोल से लटक रहे तारों की चपेट में आने से अर्जून की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि तारों के टूटे होने की जानकारी बिजली विभाग के लाइनमैन और विभाग को भी दी थी, लेकिन विभाग ने समय रहते सुधार कार्य नहीं किया।
Betul Ki Khabar : साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक
जिसकी वजह से आज उनका बेटा इस दुनिया में नहीं है। यदि विभाग समय रहते सुधार कार्य कर देते तो शायद बेटे को करंट नहीं लगता। फिलहाल बिजली विभाग की इस लापरवाही से ग्रामीणों में भी नाराजगी बनी हुई है। वहीं कुन्बी समाज संगठन ने भी बिजली विभाग की लापरवाही को दोषी ठहराते हुए उचित मुआवजा के साथ लापरवाहो पर उचित कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर कुंबी समाज संगठन के पूर्व अध्यक्ष मनीष नावंगे, वासु बारस्कर, डॉ. दिनेश दवंडे, विश्वनाथ बोडखे, डॉ. इंद्रदेव लिखितकर, सुभाष गावंडे, डाँ यादोराव बारस्कर, अनिल गीद, अशोक गलफट, कमलेश कावड़कर, कैलाश नाकतुरे, सुनिल सोनारे सहित अन्य लोग शामिल है।