Betul News in Hindi: मां ताप्ती ब्रिगेड की विशाल हनुमान प्रतिमा की झांकी रहेगी आकर्षण का केन्द्र

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News in Hindi/मुलताई। मां ताप्ती जन्मोत्सव पर नगर सहित पूरे क्षेत्र से शोभायात्रा में झांकियां शामिल हो रही है जो लोगों को आकर्षण का केन्द्र होगी। पिछले वर्ष नगर की सेवाभावी संस्था मां ताप्ती ब्रिगेड द्वारा हनुमान जी की भव्य झांकी का आयोजन किया गया था जो नगर सहित पूरे क्षेत्र के आकर्षण का केन्द्र रही थी। इस वर्ष मां ताप्ती ब्रिगेड द्वारा फिर 18 फीट उंची हनुमान जी की झांकी निकाली जा रही है जिसकी भव्यता देखते ही बन रही है। मां ताप्ती ब्रिगेड के पवन पाठेकर तथा सौरभ कड़वे सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि महाबली हनुमान जी की झांकी नागपूर से बुलवाई गई है जिसमें हनुमान जी गदा लेकर बैठे हुए हैं। लगभग 18 फीट उंची तथा 12 फीट चौड़ी झांकी के मार्ग से गुजरने के लिए नगर में प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। सदस्यों ने बताया कि इस बार की झांकी अत्यंत आकर्षक तथा भव्य है जिसमें महाबली हनुमान जी का विराट रूप देखने को मिलेगा। उन्होने बताया कि मां ताप्ती ब्रिगेड द्वारा प्रतिवर्ष शोभायात्रा के दौरान नया आयोजन किया जाता है जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र होता है।

School News: डॉक्टर्स डे पर नगर के चिकित्सकों ने किया बच्चों का मार्गदर्शन

Leave a Comment