अतिवर्षा से फसले पीली पड़ गई, झड़ रही फल्लियां, किसानों ने सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul News in Hindi / भैंसदेही (मनीष राठौर) : भैंसदेही अति वर्षा से भैंसदेही क्षेत्र के अधिकांश गांवों में फसलें बर्बाद हो गई। फसलें बर्बाद होने से किसान परेशान है। मंगलवार को किसानों ने सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े के नेतृत्व में एसडीएम शैलेन्द्र कुमार हनोतिया को ज्ञापन सौंपा। सैकड़ों की संख्या में किसान खराब फसलों को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे थे, जहां किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम उदामा, चिचढाना और कोथलकुंड क्षेत्र में किसानों ने सोयाबीन बोई थी। लेकिन अतिवर्षा से फसल खराब हो गई। फसल पीली पड़ गई है। फसल पर लगी फल्ली झड़ रही है। फसल बीमारी ग्रसित होने से किसान फसल काँट भी नही पाएगा। किसानों ने खराब फसलों का जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में मोहन सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर, पार्षद ब्रम्हदेव कुबड़े, प्रहलाद देशमुख, पिंटू राठौर, संजय चिल्हाटे, विजय देशमुख, शिवराम दहीकर, राजेन्द्र राठौर, पंजाबराव गलफट, नंदु सरियाम, विजय देशमुख, शिवनारायण बाथरी, ददनसिंह ठाकुर कोथलकुंड के किसान प्रमोद झाड़े चिन्धयाजी, राजेश झाड़े, उदामा गांव के चंदनलाल, भीमराज, रामनारायण, पूरनलाल, नवलू, चिचढाना के किसान यशवंतराव देशमुख, प्रकाश देशमुख, वसंत सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे।

Read Aslo : Betul Samachar – जल्द होगा नालियों का निर्माण, लोगों को जलभराव से मिलेगी राहत

Leave a Comment