BETUL NEWS / शाहपुर :- मंडी में पहुंचे एसडीएम अभिजीत सिंग एवं मंडी सचिन श्रीमति शीला खातरकर सोमवार भी मंडी व्यापारियों से बातचीत की गई। मंडी सचिव द्वारा मंडी सप्ताह में चार दिन खुलना की बात की गई जिससे सभी व्यापारी में सहमति प्रदान की गई। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा व्यापारी एवं किसानों को समझाइए दी गई कि यह मंडी मक्का सूखने के लिए नहीं है यहां पर माल खरीदी विक्रय की जाती है। मंडी प्रबंधक को भी या निर्देशित किया गया कि बिना एंट्री के कोई भी वहान अंदर नहीं आना चाहिए तथा देर शाम 7:00 बजे के बाद किसी भी वहांन का अंदर आना मना रहेगा।
जानकारी के अनुसार बता दे कि बुधवार को तेज बारिश होने के कारण शाहपुर मंडी में करीब 400 क्विंटल मक्का गीली हो गई थी , इसके बाद टीन सेट में व्यापारियों की मक्का होने के लिए मंडी सचिव द्वारा 48 घंटे का समय दिया गया था परंतु 6 दिन हो जाने के बाद भी मंडी से करीब 1000 कट्टे मक्का नहीं उठ पाई जिस पर मंडी सचिव के द्वारा व्यापारी को आवेदन देते हुए दिन प्रतिदिन समय सीमा बढ़ाई जा रही है मंडी सचिव द्वारा मीडिया के सामने यहां बोला था कि 48 घंटे के बाद ₹10 प्रति कट्टे के हिसाब से पेनल्टी ली जाएगी परंतु दिन प्रतिदिन समय सीमा देने के कारण मंडी सचिव भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।
Read Also – Betul Crime News: कोतवाली पुलिस ने चाकूबाजी के आरोपियों का निकाला जुलूस
मंडी परिसर का कार्यालय चल रहा व्यापारी की मेहरबानी से (BETUL NEWS)
शासन द्वारा शाहपुर में मंडी शुरू तो कर दी गई किंतु कार्यालय के लिए पर्याप्त फर्नीचर एवं अन्य सामग्री भी नहीं भेजा गई यहां तक की देखने में आया कि कार्यालय में रखी हुई कुर्सियां भी व्यापारियों की मेहरबानी से कार्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिस पर कार्यालय में आने वाले अतिथियों को बैठने तक की व्यवस्था मंडी कार्यालय में नहीं की गई मंडी कार्यालय के ऑफिस में व्यापारियों के तोल कांटे भी चार्जिंग होते देखे गए हैं।