Betul News Today: शादी का झांसा देकर कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने वाले कूरियर ब्वॉय को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के पाढर पुलिस चौकी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमरे ने बताया कि नितेश यादव (20) को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. उन पर कॉलेज छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है.
आरोपी नितेश और कॉलेज छात्रा की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी. एसआई दिनेश कुमरे ने बताया कि युवक शहर में कोरियर बॉय है। लड़के ने शादी का वादा कर संबंध बनाया, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया.
लड़की ने उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.