सारणी महाविद्यालय को 7 विकेट से हराया
Betul News Today/ भैंसदेही (मनीष राठौर) :- जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही की टीम ने शासकीय महाविद्यालय सारणी को सात विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। भैंसदेही नगर के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के पूर्व प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार दवंडे, जनभागीदारी समिति सदस्य श्री पीयूष वाघमारे एवं श्री राजा कड़वे तथा समस्त स्टाफ ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। भैंसदेही कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सारणी कॉलेज की टीम नपहले बल्लेबाजी करते 14.2 ओवर 124 रन पर ऑल आउट हो गई। भैंसदेही कॉलेज के गेंदबाज सोनू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए । 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भैंसदेही कॉलेज ने 31 रन पर ही 2 विकेट खो दिए थे। इसके बाद साजीराम और सोनू ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर तीसरे विकेट की साझेदारी में 85 रन जोड़े। भैंसदेही महाविद्यालय ने 13.2 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया । प्रतियोगिता समाप्ति उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य दवंडे द्वारा विजेता टीम भैंसदेही एवं उपविजेता टीम सारणी को ट्रॉफी प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
Read Also : Betul Ki Khabar – लो वोल्टेज,लाइन फाल्ट समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
इसके पूर्व बुधवार को इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में नगर परिषद भैंसदेही के अध्यक्ष श्री मनीष सोलंकी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री रमेश सोनारे, सदस्य श्री प्रदीप सिंह किलेदार, श्री अनिल सिंह ठाकुर, श्री दिलीप घोरे, श्री ताप्तीप्रसाद चंदेल उपस्थित रहें। उन्होंने खिलाड़ियों की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर खेलों के महत्त्व पर ज़ोर दिया। नगर परिषद अध्यक्ष श्री सोलंकी ने सिक्का उछालकर टॉस किया एवं प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले सेमीफाइनल मैच में भैंसदेही महाविद्यालय ने आमला महाविद्यालय की टीम को पराजित किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सारणी महाविद्यालय ने जे एच कॉलेज बैतूल की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
क्रीड़ा अधिकारी श्री शैलेन्द्र बारंगे ने बताया कि सभी टीमों से चुने गए श्रेष्ठ खिलाड़ी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बैतूल ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे।