Betul News Today : AIRF ने रेलवे यूनियन चुनावों में फिर मारी बॉजी

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul News Today :- भारतीय रेलवे यूनियन चुनावों में AIRF ने 13 ज़ोन में अपनी मान्यता बरकरार रखते हुए बड़ी जीत दर्ज की।इस अवसर पर नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन आमला के का राजेश कोसे,का वाय आर धोटे ने बताया कि इस जीत का पूरा श्रेय साथी कामरेड साथियों को दिया और इसे रेल कर्मचारियों के हितों की जीत बताया,इन्होंने बताया कि महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने इस सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों के विश्वास को दिया और उनके अधिकारों की रक्षा का संकल्प दोहराया।उल्लेखनीय है कि एनआरएमयू NRMU,राष्ट्रीय रेलवे मजदूर संघ राष्ट्रीय रेलवे मजदूर संघ,कॉमरेड।

राष्ट्रीय रेलवे मजदूर संघ ने यूनियन मान्यता चुनाव में पुनः शानदार जीत हासिल की।सभी श्रमिक मित्रों, कॉमरेड मित्रों को 04/05/06 दिसम्बर को सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में सम्पन्न मान्यता चुनाव में मध्य रेलवे जोन से राष्ट्रीय रेलवे मजदूर संघ ने सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड अर्थात महायुति घटकCRMS+RKS+CRABCEU+AIRSTSA+AIPMA+IRPWA एवं अन्य राजनीतिक संगठनों को परास्त किया है l जिसमें सभी संगठन को इस प्रकार मत प्राप्त हुए। जिनमें NRMU – 41.25% , MRKS- 5.62% , MNRKS -2.00% , RMU – 1.88% , SRBKU -3.38% का राजेश कोसे ने बताया कि गैर राजनीतिक झंडे के साथ अकेले मैदान में उतरकर सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए 12/12/2024 को घोषित मान्यता चुनाव के परिणामों में अपने बल पर शानदार जीत दर्ज की।कॉमरेड वेणु पी नायर महासचिव एनआरएमयू (सीआर/केआर) एजीएस, एआईआरएफ उपाध्यक्ष एचएमएस इस जीत के अवसर पर सभी मतदाताओं, शाखा मंडल मुख्यालय अधिकारियों, प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों का हार्दिक आभार प्रदर्शन किया है।

Read Also – Betul Crime News: शाहपुर के जंगल मिली जली खोपड़ी बनी, पुलिस कर रही जांच

उन्होंने कहा कि हमारा कदम निडर है और हमारा झंडा लाल है।और यह शानदार जीत साथियों की मेहनत का परिणाम है। इसमे कर्मचारीयों को हमारे (मुख्य शाखा) सचिव का.एम के ठेपे जी, अध्यक्ष का.अनूप गौर, कोषाध्यक्ष का.एस के गुप्ता,उपाध्यक्ष का.शेख शफी ,का. संतोष कुमार सोनी, का. राजेन्द्र कनाठे ,का.मोरेश्वर धोटे ,का प्रीतेश मालवी, का. कपिल खातरकर का.कृष्णकांत शर्मा , का.रविकांत पंडोल ,का. सतीश कापसे का.उमेश साहू,का इमरान खान,का. पवन ठाकरे, (आर/एल) शाखा सचिव कामरेड वाय आर धोटे , अध्यक्ष का. राजेश कोसे, कोषाध्यक्ष का. नविन कडवे ,का.डी के सागरे का.पंकज धोटे, का राकेश चौकीकर, का. संजय पवार,का संजय प्रजापति, का मोहन ईवने,का.मिथिलेश पवार ,का.पवन बचले का. नरेन्द्र, का.राजेन्द्र चौहान एवं अन्य सभी कॉमरेड साथियों का साथ है।

इस अवसर पर आमला मुख्यालय पर सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई तथा आतिश बाजी और ढोल ढमाके से खुशियां व्यक्त की।

Leave a Comment