बैतूल जिले में विशेष अभियान की कार्यवाही
Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :-आज दिनांक 20/12/2024 को आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के मद्देनजर कलेक्टर महोदय बैतूल के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री अंशुमान सिंह चढ़ार के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त भैंसदेही में होटल ढाबों की चेकिंग की कार्यवाही के दौरान ग्राम चिचोलीढाना में उमेश ढाबा एवं भोजनालय की विधिवत् तलाशी के दौरान ढाबे के पीछे बने तलघर और ढाबे से विदेशी मदिरा, देशी मदिरा और बीयर की कुल मात्रा 56.28 बल्क लीटर बरामद होने पर ढाबे के मालिक उमेश खंडाइत पर मप्र आब अधि की धारा 1915/2000 की धारा 34(1) क,34(2) के तहत् कार्यवाही कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी उमेश खंडाइत की तलाश जारी है ।जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 35400 ₹ है! उक्त कार्यवाही में वृत्त भैंसदेही प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेश वट्टी, आबकारी उप निरीक्षक श्री सुरेन्द्र देवांगन, श्री गौरव पाण्डेय एवं स्टाफ आबकारी आरक्षक श्री विनय मालवीय, होम गार्ड सैनिक योगेश, सुनील, मुकेश उपस्थित रहे!उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी l
Read Also : Betul Samachar – अधीक्षक के सामने बच्चे बोले नाश्ता नही मिलता, खाने में मिलती है सिर्फ दो रोटी