आदिवासी बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे,अधीक्षक ना रुकते हैं, ना पढ़ाते है

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

छात्रवास में व्यवस्था नही हैं इसलिए नही रहता – अधीक्षक नीरज रायपुरे

Betul News Today / भीमपुर (मनीष राठौर) :- भीमपुर ब्लॉक के अंतर्गत सीनियर आदिवासी बालक छात्रवास आदर्श धनोरा का एक और नया मामला सामने आया है।जिसमे छात्रवास के बच्चों ने अधीक्षक के सामने बताया कि हमारे सर छात्रवास में कभी नही रहते और हमे कभी पढ़ाते भी नही।ये सब बच्चे अधीक्षक के सामने बता रहे थे तभी अधीक्षक नीरज रायपुरे ने भी ये सब स्वीकार करते हुए कहा कि हाँ मैं छात्रवास में नही रहता हूँ।क्योकि यहाँ व्यवस्थाए नही है।अब यही कह सकते है कि छात्रवास के बच्चे भगवान भरोसे रहते हैं।और बच्चों के भविष्य का क्या जिनको सिर्फ स्कूल में पढ़ाया जाता हैं।उसके बाद उन्हें कोई नही पढ़ाता।अब आदिवासी बच्चों के भविष्य का क्या होंगा इसका आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हो।कुछ लोगो का यह भी कहना है कि आदिवासी छात्रवास में ये सब गैर आदिवासी अधीक्षक होने के कारण हो रहा है।ब्लॉक में इतने सारे छात्रवास हैं पर कोई छात्रवासो में ऐसा भेदभाव होता हमने नही सुना हैं।नियम अनुसार आदिवासी छात्रवास में आदिवासी अधीक्षक ही होना चाहिए।अब देखना यह हैं की ये सब सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारी गैर आदिवासी अधीक्षक को हटाते है या आदिवासी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होते सिर्फ देखते रहेंगे।

Read Also – Betul Samachar : खोखले साबित हो रहे खुले में शौच और स्वच्छता के दावे, लोग दुर्गंध से अलग परेशान –

Leave a Comment