Betul News Today – युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, बर्खास्त करने की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today :- बैतूल की प्रमुख मुस्लिम संस्था अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष को पद से बर्खास्त करने की मांग उठी है। (बुधवार) सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और अध्यक्ष को हटाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष को वक्फ बोर्ड ने नियुक्त किया है।

लोगों ने कमेटी अध्यक्ष वसीम कुरैशी पर कदाचार, समेत कई अनियमितता के आरोप लगाते हुए मांग की कि कमेटी अध्यक्ष का संस्था की नियमावली के अनुरूप चुनाव कराया जाए और उन्हें पद से हटाया जाए। लोगों ने अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि वे लोगों से अभद्रता करते हैं।

यह आरोप लगायाBetul News Today
ज्ञापन देने आए लोगों ने अंजुमन इस्लामिया कमेटी बैतूल अध्यक्ष वसीम कुरैशी (पासु) एवं उनके सहयोगी कमेटी पर आरोप लगाया कि वे जब से वक्फ बोर्ड भोपाल से नॉमिनी होकर आए हैं तब से समाज में उनका आचरण अविधिक तथा कदाचार में रहा है। अंजुमन इस्लामिया कमेटी बैतूल के अध्यक्ष वसीम कुरैशी के द्वारा रमजान माह में कंपनी गार्डन निवासी की जनाजे की नमाज यह कहकर नहीं पढ़ाने दी कि आप सिया समुदाय के हो।

अंजुमन इस्लामिया कमेटी बैतूल द्वारा मौजा गौठाना की भूमि को खाली भूमि बताकर वक्फ में रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा था जबकि वह पूर्व से दर्ज हैं। अंजुमन इस्लामिया कमेटी बैतूल के अध्यक्ष एवं पदस्थ समस्त पदाधिकारियों से समाज का कोई भी व्यक्ति बात करता है तो वे गाली गलौज पर उतारु होकर दादा गिरी करते हैं जिससे समाज मे आक्रोश है।

विवाद की जड़ बना बयानBetul News Today
बता दें कि इस पूरे विवाद की जड़ जामा मस्जिद के इमाम का वह बयान है जो उन्होंने पिछले दिनों ईदगाह पर दिया था। इमाम मोहम्मद जावेद चिश्ती ने ईदगाह पर अपने बयान में प्रशासन से मांग की थी कि वह हम दो हमारे 12 और 72 हुरे जैसी फिल्मों पर बैतूल में रोक लगाए। इस बयान के बाद अंजुमन अध्यक्ष ने इमाम के बयान से किनारा करते हुए कलेक्टर बैतूल को एक पत्र सौंप दिया था।

जिसमें उन्होंने इमाम के बयान से कमेटी का कोई सरोकार न होने की बात कही थी। कमेटी अध्यक्ष का यही पत्र बैतूल के मुस्लिम युवाओं को नागवार गुजर रहा है। इसे लेकर युवकों में आक्रोश है और आज वे अपना विरोध जताने कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जहां उन्होंने अंजुमन कमेटी अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की।

Leave a Comment