Betul News Today: ग्राम बोरी के प्राचीन नागदेव मंदिर मे तोड़फोड़ नाग देवता की मूर्ति को किया खंडित- ग्रामीणों ने कार्यवाही मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today: चिचोली ब्लाक मे मंदिर में सामाजिक तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की है प्राचीन नागदेव मंदिर की मूर्ति को खंडित कर दिया है
यह मामला चिचोली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बोरी का है गांव में प्राचीन नागदेव मंदिर है
बुधवार शाम को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर में प्राचीन नागदेव मंदिर में तोड़फोड़ की है नाग देवता की मूर्ति को खंडित कर दिया है

सुबह गांव वालों ने देखा तुम मूर्ति तोड़ दी गई है
जिसके बाद गांव वाले आक्रोशित नजर आए

ग्रामीणों ने नागदेव मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों आरोपी की पहचान कर एवं आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने को लेकर गुरुवार को तहसील कार्यालय में तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव और थाना प्रभारी हरिओम पटेल को ज्ञापन देकर कर कडी कार्यवाई की मांग की है । ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह से मंदिर को खंडित करने की घटना को लेकर गांव वाले काफी आक्रोशित है ज्ञापन देते समय संतोष यादव ,आनंद बिहारे , ओम प्रकाश यादव ,नारायण यादव ,चंदर यादव, भिक्कू यादव मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Betul Ki Khabar: बरबतपुर मे ट्रेन स्टॉपेज के लिए किया खाटू श्याम जी का कीर्तन

Leave a Comment