BETUL NEWS TODAY :- बैतूल के पाथाखेड़ा से चोरी किए गए ट्रक के चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे सारणी-परासिया स्टेट हाईवे पर कालीमाई और राजीव चौक तिगड्डा के बीच हुई। ट्रक तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गया।
पाथाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव के अनुसार, वाहन के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि उन्होंने रात में खड्डे भरकर ट्रक को बजरंग मंदिर पाथाखेड़ा के पास खड़ा किया था। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। रात करीब 3 बजे उन्हें सूचना मिली कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है।
Read Also : पुलिस ग्राउंड आठनेर में किया गया आनंद उत्सव का आयोजन
चालक के पास नहीं मिला कोई दस्तावेज
पुलिस और वाहन मालिक को जब घटना की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे मृतक को अस्पताल ले जाया गया। मृतक के पास किसी भी तरह का पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को घोड़ाडोंगरी सीएचसी में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान के लिए जांच जारी है।