Betul News today: मोक्षधाम में शिव बाबा को चढ़ाया त्रिशूल,शिव पार्वती के साथ अघोरीयो की झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News today: घोड़ाडोंगरी नगर में त्रिशूल यात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में नगर सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए। बस स्टैंड स्थित बजरंग मंदिर से त्रिशूल यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें शिव बरात सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। त्रिशूल यात्रा में नगर के व्यापारी संघ के सदस्यों सहित ग्रामीण अंचलों से भी लोग शामिल हुए। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी इस दौरान नगर के तट पर मोक्षधाम में स्थापित किए जाने वाले त्रिशूल को तीर्थ जल से छिड़काव कर विधि विधान से पूजन किया गया। त्रिशूल यात्रा सारनी मार्ग होते हुए बस स्टैंड चौक तथा इसके बाद शहीद स्मारक चौक होते हुए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर होते हुए ,रेलवे मार्ग से दुर्गा चौक, सेंट्रल चौक, इमली मोहल्ला से सारणी बरेठा मार्ग से नगर के हॉस्पिटल चौक पहुंची। जहां से त्रिशूल कंधे पर रख कर मोक्षधाम ले जाकर भगवान शिव की प्रतिमा के पास स्थापित किया गया। त्रिशूल यात्रा में युवाओं और महिलाओं का उत्साह देखते ही बना तथा हर हर महादेव, बम बम भोले जय श्री महाकाल के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। धूमधाम से डीजे के साथ शिव पार्वती की झांकियों के साथ निकली त्रिशूल यात्रा से पवित्र नगरी भगवान शिव के रंग में रंगी हुई नजर आई वहीं पूरा माहौल शिवमय हो गया। यात्रा में भगवान शिव पार्वती, नंदी बैल, तथा त्रिशूल एवं बराती भूत प्रेत सहित झांकी आकर्षण का केंद्र रही। त्रिशूल यात्रा डीजे के साथ मोक्षधाम पहुंची

Betul Samachar: बेकाबू कार ने साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले को मारी जोरदार टक्कर तीन घायल

जहां व्यापारी संघ के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने त्रिशूल की स्थापना की। आयोजनकर्ताओं व्यापारी संघ ने बताया कि सब के जन सहयोग से ही मोक्षधाम में कुछ समय पूर्व शिव प्रतिमा की स्थापना की गई जिसके पास आज विशाल त्रिशूल यात्रा निकालकर जन सहयोग से विशाल त्रिशूल की स्थापना की गई है| इस यात्रा को सफल बनाने में सभी श्रद्धालुओं ने अच्छा सहयोग प्रदान किया व्यापारी संघ सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद आभार व्यक्त करता है | और कामना भी करता है कि ऐसा सहयोग व्यापारी संघ को हमेशा मिलता रहे ताकि आगे ओर नगर हित के अच्छे काम हो सके पुनः सब का धन्यवाद एवं आभार व्यापारी संघ ने करा।

Leave a Comment