Betul News Today : सचिन सिरिजा की जोड़ी ने पट में मारी बाजी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
  • ग्राम पंचायत बानूर में हुआ पट का समापन
  • पट प्रतियोगिता का हुआ समापन

Betul News Today / मुलताई :- ग्राम पंचायत बानूर में तीन दिवसीय पट का समापन सोमवार हुआ। पट में लगभग 100 से अधिक बैल जोड़ियां शामिल हुई जिसमें आसपास के ग्राम सहित दूर-दूर से भी बैलों की जोड़ियां पट में शामिल हुई। पट के आयोजन को लेकर ग्राम में उत्साह का माहौल रहा। पट कमेटी के सचिव विशाल डोंगरे ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार तथा जिप सदस्य राजेंद्र कवड़े की उपस्थिति में पट प्रतियोगिता संपन्न हुई। बानूर में विगत 2 वर्षों से पट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कमेटी के अध्यक्ष सोमराज सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष अन्नालाल पवार, पट सचिव विशाल डोंगरे, एवं लीलाधर वर्मा, भीमराव कड़वे, पंडरी डोंगरे आदि की उपस्थिति में सुव्यवस्थित तरीके से पट संपन्न करवाया। पट में बाबा पटेल जामगांव की जोड़ी सचिन सिरिजा ने धागा 5.62 सेकंड में तोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय इनाम भी इन्हीं की जोड़ी रायफल वीर ने धागा 5.67 सेकंड में तोड़कर जीता। तृतीय स्थान अनिल यादव चिखली की जोड़ी चेतक देवा ने 5.83 सेकंड में धागा तोड़कर प्राप्त किया।

Crime News : जमीन विवाद के चलते कुल्हाड़ी से रिश्तेदार की हत्या

Leave a Comment