BETUL NEWS TODAY / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही से ग्राम पंचायत भिवकुंड जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये है। जिसके कारण आए दिनों राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस सड़क की मरम्मत या दोबारा सड़क बनाने की दिशा में अब तक कोई पहल विभाग द्वारा नहीं की गई एसा लगता है कि विभाग कोई बडी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसदेही के सिटी ग्राउंड (अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम) जोड़ से भिवकुंड ग्राम तक मार्ग का प्रधानमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत निर्माण कराया गया था। सड़क के निर्माण को कई साल हो चुके है, लेकिन अब तक इस सडक़ को दोबारा मेंटनेंस नहीं किया गया। मेंटनेंस के अभाव में सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे उभर आये है। साइड पट्टी भी कहीं-कहीं से खराब हो गई है। ऐसे में आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दिन में तो जैसे-तैसे गड्ढों से बचकर निकल भी जाते है, लेकिन रात्रि के समय गड्ढे नजर नहीं आते और वाहन चालक गड्ढों की वजह से गिरकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों ने उक्त सड़क मार्ग की मरम्मत या सड़क को दोबारा बनाने की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप, विभाग नहीं दे रहा ध्यान
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की दुर्दशा से विभाग के अफसर भी भलीभाति परिचित है, लेकिन इसके बाद भी विभाग द्वारा सड़क निर्माण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। सड़क खराब होने के कारण रोजाना वाहन चालक परेशान हो रहे है। सबसे ज्यादा परेशानी रात्रि में होती है, जब वाहन चलाते समय अचानक गड्ढे सामने आ जाते है और गड्ढों से बचने के चक्कर में दोपहिया वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि आवागमन के लिए यह एकमात्र सड़क है। यह भी जर्जर होने से ग्रामीणों को बारिश के दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
Crime News : जमीन विवाद के चलते कुल्हाड़ी से रिश्तेदार की हत्या
इनका कहना है –
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के आला अधिकारी, कर्मचारियो की घोर लापरवाही देखने को मिली है यह बस आफिस मे बैठकर ही मानीटरींग कर रहे है भीवकुंड मार्ग की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है आये दिन दुर्घटनाए हो रही है अगर आगे कोई बडी दुर्घटना होती है तो इसके जवाबदार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के इंजिनियर होगे, इस मार्ग पर स्कूल होने के कारण अधिक आवाजाही बनी रहती है छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते है आये दिन दुर्घटनाओं का भय बना रहता है।
ब्रह्मदेव (पटेल) कुबड़े पार्षद भैसदेही
भीवकुंड मार्ग बार बार छतिग्रस्त हो रहा है जिसके लिये इसका पुनः नया प्रपोजल स्टीमेट बनाकर हेड आफिस भिजवाया गया है जब तक वहा से स्वीकृति नही मिल पायेगी तब तक कुछ भी नही कर सकते है ना ही ठेकेदार को मरम्मत की राशि दि जायेगी।
सीताचरण बनवाल, इंजीनियर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बैतूल