Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही जैन आचार्य श्री 108 विभवसागर महाराज जी की आज्ञानुवर्ती शिष्या आर्यिका रत्न जिनवाणी पुत्री 105 सिद्ध श्री माता जी का मंगल दीक्षा दिवस एवं जिनालय की वेदीओ का शिलान्यास माताजी के ससंघ सानिध्य मे सम्पन्न हुआ। सबसे पहले माता जी का आगमन सुस्वागतम के साथ हुआ इसी के साथ कलश यात्रा भी निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल जैन मंदिर के पास पहुंची। इसी के साथ भगवान आदिनाथ को अर्घ समर्पित किया गया। कार्यक्रम मे 1 बजे दीप प्रज्जवलित कर चित्र का अनावरण किया गया बालिकाओं द्वारा मंगलाचरण भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। आचार्य श्री विभवसागर महाराज जी का भी भव्य पूजन किया गया आगामी पचकल्याणक की महापत्रिका का भव्य विमोचन भी किया गया।
अतिथियों का भी सत्कार किया गया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पधारे अतिथियों मे नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, प्रदीप सिंह किलेदार,जनपद सदस्य ऋषभ दास सावरकर,सुरेश पाल, लक्ष्मीनारायण मालवीय,दिलीप घोरे,तथा आगामी पंचकल्याणक कार्यक्रम के लिये नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने कहा की मै आपके कार्यक्रम मे पूरा सहयोग प्रदान करूँगा। कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों ने पुण्यार्जन कर माताजी से भेट की। साथ ही माताजी के जन्म से दिक्षा तक एक नाटिका भी प्रस्तुत की गई । रावण की पत्नी मंदोदरी ने भी यही दिक्षा ली थी।इसके बाद शास्त्र समर्पण पूज्य माता जी के मंगल प्रवचन शुरू हुए प्रवचन मे माता जी ने कहा की भैसदेही मे भगवान पाशर्वनाथ के दर्शन मात्र से मेरे कान का पर्दा ठीक हो गया।
बौद्धिक सत्र मॅन स्वयंसेवको ने जानी स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकरी
माताजी ने पधारे सभी अतिथियों को आशीष प्रदान किया गया। इसी के साथ आगामी पंच कल्याणक कार्यक्रम हेतु सामूहिक बैठक का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे विदिशा से पधारे श्री महेन्द्र पंडित जी ने पूजन करवाया और आगामी पंच कल्याणक मे भी यही पंडित जी पूजन करेंगे। चिचोली से पधारे श्री संजय जी सरस ने मंच संचालन किया कार्यक्रम मे मध्य प्रदेश से एवं महाराष्ट्र के शहरों से बड़े बड़े धर्मानुयायी पधारे थे। तथा बैतूल जिले से भी अतिथि पधारे थे जैन समाज के अध्यक्ष द्वारा समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओ एवं बच्चों का स्वागत किया गया। इस सफल कार्यक्रम के लिये जैन समाज अध्यक्ष मनीष जैन ने सभी का आभार माना। इस कार्यक्रम के आयोजक पंच कल्याणक कमेटी भैसदेही थी एवं निवेदक सकल दिगंबर जैन समाज भैंसदेही था।