7 लोगों पर बनाये प्रकरण, जुर्माना किया अधिरोपित
BETUL NEWS TODAY/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही शहर में चोरी की बिजली से टीवी, कूलर और फ्रीज चलाए जा रहे हैं। यहां लोगों द्वारा बिजली मीटर में छेड़छाड़ और तारों में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। इधर अवैध कनेक्शन के कारण आसपास रहने वाले लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा था। हकीकत जानने के लिए जब बैतूल से पहुंची विजिलेंस टीम के मुक्तेश्वर कुमरे, विनोद काकोड़े और भैंसदेही जेई दीपक सोलंकी ने भैंसदेही क्षेत्र का जायजा लिया, तो लोगों द्वारा मीटर में छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया। यहां रहने वाले लोग चोरी की बिजली से घरों में टीवी, कूलर और फ्रीज आदि चला रहे थे। लोगों को जरा भी भय नहीं था कि विद्युत मंडल कार्रवाई के लिए कभी भी पहुंच सकता है। बताया जा रहा है कि संगठित रूप से बिजली की चोरी की जाती थी। ऐसे लोगों पर मामला बनाते हुए बिजली विभाग ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है और जुर्माना अधिरोपित किया है। बता दे कि उपभोक्ता बिजली चोरी करने के लिए नित नए तरीकों को इजाद कर रहे हैं। मीटर में छेद बनाकर तार से मीटर का डिस्पले व रीडिंग बंद करना, मैन लाइन से मीटर डायरेक्ट करना जैसे तरीकों से शहर में बिजली की चोरी की जा रही थी।
7 लोगों के मीटर में मिली छेड़छाड
बैतूल की विजिलेंस टीम और क्षेत्रीय बिजली विभाग की टीम ने निरीक्षण के दौरान मीटरों की जांच की। इस दौरान 7 लोगों के घर मीटर में छेड़छाड़ और मीटर डायरेक्ट करने का मामला सामने आया है। इन लोगों पर बिजली विभाग ने प्रकरण बनाकर जुर्माना अधिरोपित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वितरण केन्द्र भैंसदेहीं के अंतर्गत उपभोक्ताओ द्वार काटोल मोहल्ला भैंसदेही के घरेलू कनेक्शन में स्माईल पति लतीफ साह जाति-मुसलमान आयु-29 वर्ष व अन्य साथी निवासी वार्ड क्रमांक 02 आकोला महाराष्ट्र के द्वारा मीटर में छेडछाड़ की जा रहीं थी। मौके से मीटर के साथ छेड़-छाड करते हुयें पकड़ा गया। स्माईल पति लतीफ के साथ अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं। जो मौके से भाग गया।
लो वोल्टेज की भी मिल रही थी शिकायतें
आमतौर पर देखने में आता है कि लोग बिजली बिल की राशि बचाने के लिए गैर कानूनी तरीके से बिजली का उपयोग करते है। मीटर में छेडछाड़ और मीटर डायरेक्ट कर बिजली जाने के कारण ट्रांसफार्मरों पर लोड पड़ता है। वहीं उपभोक्ताओं को भी लो वोल्टेज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि भैंसदेही क्षेत्र में बिजली विभाग के जेई दीपक सोलंकी के नेतृत्व में लगातार जांच और कार्रवाही जारी रहती है, लेकिन फिर भी बिजली चोरी करने वाले बाज नहीं आ रहे है। बिजली विभाग की कार्रवाही के बाद बिजली चोरी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है।