साईखेड़ा में मकान जले, आठनेर फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS TODAY/ आठनेर। 31 मार्च सोमवार मासोद चौकी द्वारा सूचना मिलने पर नगर परिषद आठनेर की दमकल ने ग्राम साईखेड़ा खुर्द में नामदेव नरवरे के मकान में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग बुझाई जिसमे मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया ।समय रहते आग बुझा ली गई नही तो आस पास के मकान को भी अपने चपेट में ले लेती थी लेकिन समय पर फायर टीम ने मौके स्थल पर पहुंच कर बड़ी ही तत्परता से आग को बुझाया ।जिसे देखकर ग्रामीणों ने फायर टीम की सराहना की ।जिसमे फायर पायलेट प्रवीण गावंडे फायर मैन संदीप मानकर की अहम भूमिका रही।

Betul Local News: हरि हर प्याऊ का शुभारंभ

Leave a Comment