रेलवे पटरी के नीचे से पाईप लाईन का कार्य शुरू, नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
BETUL NEWS TODAY /मुलताई (सलमान शाह) :- नगर में अंबेडकर वार्ड का एक हिस्सा रामनगर रेलवे पटरी के उस पार होने से नगर पालिका द्वारा सीधे जल प्रदाय नही किया जा सकता था जिससे हमेशा रामनगर में जल संकट बना रहता था। ग्रीष्मकाल में तो नगर पालिका द्वारा टैंकरों से जल प्रदाय किया जाता था जिसमें बार बार रेलवे गेट बंद होने से भी परेशानी होती थी। समस्या के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद द्वारा पटरी के उस पर पेयजल पाईप लाईन पहुंचाने के लिए लंबे समय से रेलवे विभाग से पत्राचार किया जा रहा था जिसका नतीजा सकारात्मक निकला और रेलवे विभाग ने पटरी के नीचे से पाईप लाईन डालने की अनुमति प्रदान कर दी। शुक्रवार नगर पालिका द्वारा रेलवे पटरी के नीचे से पाईप लाईन डालने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, सभापति अजय यादव, महेन्द्र जैन, सुरेश पौनीकर तथा उपयंत्री योगेश अनेराव द्वारा मौके पर राम मंदिर की भूमि के पास जाकर कार्य का निरीक्षण किया गया।
Betul Samachar- प्रशांत भार्गव बने भारत विकास परिषद के अध्यक्ष
इस संबन्ध में नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि ठेकेदार द्वारा अत्याधुनिक मशीन से कार्य किया जा रहा है जिसमें पटरी के नीचे से आड़ा होल किया जाएगा जिसमें पाईप लाईन फिट होगी वहीं रेलवे लाईन भी सुरक्षित रहेगी। उन्होने बताया कि कार्य पूर्ण होते ही रामनगर वासियों की वर्षों से जल संकट की समस्या से राहत मिलेगी तथा नगर के साथ ही रामनगर में भी जल प्रदाय सुचारू रूप से किया जाएगा।