BETUL NEWS TODAY:- श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति द्वारा यात्रियों को ठंडी छाछ और शीतल जल बांटा गया वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन मित्तल सर मध्य रेल आमला के प्रेरणादायक मार्गदर्शन में आमला रेलवे स्टेशन पर ‘स्वच्छ शीतल पेयजल सेवा’ सतत् रूप से चल रही है,प्रतिदिन विभिन्न सेवाभावी संगठन अपनी सेवाएं दे रहे है और जरूरतमंद यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध करवा रहे है। इस पुनीत कार्य मे श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति भी अपनी सेवाएं दे रही है।आज समिति द्वारा सामान्य श्रेणी के यात्रियों को छाछ सहित शुद्ध एवं ठंडा जल उपलब्ध करवाया गया।
उल्लेखनीय है कि श्री सुनील पंत कमर्शियल इंस्पेक्टर रेलवे के कुशल संयोजन में इस पुनीत कार्य की शुरुवात हुई थी जो प्रतिदिन सतत् रूप से चल रही है।भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न संगठन बारी बारी से ट्रेनों में सामान्य श्रेणी सहित जरूरतमंद को शीतल जल उपलब्ध करवा रहे है।सेवाभावी कार्यकर्ता यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध करवाते है।इस पुनीत कार्य में महिला मंडल भी सेवा कार्य में सहयोग देने के लिए इच्छुक है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह का सफल आयोजन पर जनपद अध्यक्ष ने माना आभार
इस पुनीत कार्य में प्रमुख रूप से शिवराम सिंह सब इंस्पेक्टर आर पी एफ रेलवे आमला,रवि शंकर पटेल रेलवे यूनियन आमला,तथा सुनील पंत कमर्शियल इंस्पेक्टर रेलवे आमला तथा समिति के मनोज वाधवा,अनिल पटेल सोनी,देवेंद्र पप्पू राजपूत,सुरेंद्र यादव,बाला जैन,मनोज विश्वकर्मा,हेमंत गुगनानी,बबलू मांधाता,दिलीप चौकीकर पत्रकार,संतोष राठौर,धनराज टिकारे,नितेश साहू,पीयूष परसाई,यश गुगनानी,नितेश जी सहित माधुरी सिसोदिया जिनका दो दिन बाद विवाह होना है उन्होंने ने भी इस सेवाभावी कार्य में अपना सहयोग दिया।आज पाताल कोट एक्सप्रेस और दक्षिण एक्सप्रेस के सामान्य क्लास के पैसेंजर्स के लिए जो शीतल जल और छाछ उपलब्ध करवाया गया l
Betul Ki Khabar- ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पिता का निधन अंतिम यात्रा में हजारों लोग हुए शामिल
उसके लिए विशेष तौर पर मार्गदर्शक ,प्रेरणास्त्रोत , एम पी ई बी के उपाध्यक्ष और खंडवा आंचल के बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी ने साथी मनोज वाधवा एवं उनकी टीम के प्रति साधुवाद एवं आभार प्रेषित किया और खंडवा आंचल के सभी साथियों को बैंकिंग सेवा कै साथ सामाजिक कार्यों में जैसे गौसेवा, दिव्यांग सेवा,निर्धनों की सेवा , गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई में सहयोग तथा कन्याओं के विवाह अन्य सामाजिक सेवाओं में सम्मिलित होने के लिए आग्रह भी किया।और आज जो पुनीत कार्य में जो सहयोग दिया उसके लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लगभग 500 छाछ के पैकेट और शीतल जल की बोतलों का वितरण किया।