BETUL NEWS TODAY: बेल नदी के उदगम स्थल पर जल गंगा संवर्द्धन के अंतर्गत चलाया स्वच्छता अभियान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                     पवित्र सरोवर की सफाई की और जल स्त्रोत को सदानीर बनाने हेतु श्रम दान किया

BETUL NEWS TODAY:- बेल नदी के उदगम स्थल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों जन अभियान परिषद अखिल विश्व गायत्री परिवार श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन आदि संगठन के कार्यकर्ताओं ने जल गंगा संवर्द्धन कार्यक्रम के अंतर्गत पारंपरिक जलस्रोतों के सदानीरा बने रहे इस हेतु स्वच्छता अभियान चलाया,पंखा स्थित बेल नदी के उदगम स्थल पर पवित्र सरोवर की साफ सफाई की सरोवर से कूड़ाकरकट प्लास्टिक आदि बाहर निकाले,तथा तालाब की सफाई हेतु श्रमदान किया।साथ ही जल कलश का पूजन अर्चन किया।इस कार्यक्रम में प्रशासन, कि ओर से श्री श्याम प्रसाद समेले जी नायब तहसीलदार आमला,प्रभात कुमार शाखा प्रबंधक आई सी आई सी आई बैंक आमला,अरविंद माथनकर ब्लाक समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद आमला,गायत्री परिवार के प्रमुख शिशुपाल डडोरे जी, सहित कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार एडवोकेट राजेंद्र उपाध्याय प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

पूरे क्षेत्र को सफाई का संदेश देने वाले जनप्रतिनिधियों के भवन में पसरी गंदगी

इस अवसर पर यशवंत झरबडे़ पूर्व बी ई ओ ,पर्यावरण विद सदाराम झरबडे,अनिल जी,मनोज विश्वकर्मा, आशीष कोकने, घनीराम गढ़ेकर,सुनील सोनी,किशोराव,नितेश साहू,नीलेश मालवीय,नर्मदाप्रसाद सोलंकी,मो सफी खान,राजू मदान, परपर्यावरण प्रेमी मित्रगण मोजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने श्रम दान किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।आज बैतूल जिले की जीवन दायिनी नदियों में शामिल बेल नदी के उदगम स्थल पर यह अभियान चलाकर जल गंगा संवर्द्धन अभियान को सार्थक किया।

Leave a Comment