BETUL NEWS TODAY/मुलताई। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में बीएमओ के पद पर पदस्थ डा. पंचमसिंह ने सीएमएचओ राजेश परिहार को इस्तिफा सौंपा है। पंचमसिंह ने बताया कि वे व्यस्तता के कारण पद का निर्वहन सुचारू रूप से नही कर पा रहे हैं इसलिए उनके द्वारा सीएमएचओ को इस्तिफा सौंपा गया है। उन्होने बताया कि उनका इस्तिफा अभी स्वीकार नही हुआ है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी एवं एक ही चिकित्सक पर अधिक कार्य का बोझ होने से उक्त स्थिति निर्मित हुई है। पूर्व में सांसद डीडी उईके को भी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से अवगत कराया गया था जिन्होने शीघ्र चिकित्सकों की नियुक्ति का आश्वासन दिया था इसके बावजूद चिकित्सकों की पदस्थापना नही की गई। बीएमओ पंचमसिंह ने बताया कि मुलताई अस्पताल में चिकित्सकों को पद रिक्त पड़े हुए हैं इसलिए उन पर अधिक जिम्मेदारी है। ऐसी स्थिति में बीएमओ के पद पर रहने से चिकित्सकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं इसलिए उनके द्वारा सीएमएचओ को इस्तिफा सौंपा गया है।
ताप्ती नदी के प्रवाह क्षेत्र को खंड कर एक भाग पर किया फेरबदल