दुनावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ आयोजन
Betul News Today/मुलताई। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली एवं चिरायु अस्पताल भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को दुनावा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मोतियाबिंद जांच, परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेन्द्र मीणा, प्रहलाद साहू, गोपाल साहू, नेत्र चिकित्सा सहायक आर. डी. गडेकर, एच.डी. उइके एवं प्रभारी नेहा पटेल द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।डॉ. गजेन्द्र मीणा ने कहा कि साहू समाज द्वारा नेत्रहीनों के जीवन में रोशनी लाने का जो कार्य किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। नेत्र चिकित्सा सहायक आर. डी. गडेकर ने मरीजों को ऑपरेशन से पूर्व एवं पश्चात की सावधानियों की जानकारी दी। प्रभारी नेहा पटेल ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आंखों की बीमारियों को लेकर जागरूक नहीं हैं, ऐसे में इस तरह के शिविर बेहद उपयोगी हैं।
पी.एम. श्री शासकीय कन्या शाला में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, 65 विद्यार्थियों ने लिया भाग
प्रहलाद साहू ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय महासभा का लक्ष्य जिले के हर गांव तक पहुंचकर मोतियाबिंद पीड़ितों की पहचान कर उन्हें उपचार उपलब्ध कराना है। शिविर में कुल 185 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 65 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। इन सभी मरीजों के ऑपरेशन चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल में किए जाएंगे। कार्यक्रम में संध्या मंडलोई, नेहा पटेल, रिंकी पवार, सुनीता पवार, ममता रघुवंशी, संजय नावरे, अमित सोनी, सावित्री गाठे, चंद्रकला बड़ौदे, दीपा बिसेंद्रे, वंदना पवार, शिवकली पवार, शीलवती रघुवंशी, रेखा ठाकुर, सावित्री देशमुख, शाहिद खान, लल्ली पवार, संगीता पवार एवं कमलती धुर्वे का विशेष सहयोग रहा।