ताप्ती वार्ड पार्षद ने दी न पा अधिकारियों को धमकीसड़क नहीं बनी तो खाऊंगी ज़हर या कूद जाऊंगी सरोवर में

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS TODAY/मुलताई। नगर के ताप्ती वार्ड में सड़क और नाली निर्माण कार्य की माँग को लेकर वार्ड पार्षद निर्मला उबनारे ने नगर पालिका प्रशासन को धमकी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही वार्ड में सड़क नहीं बनाई गई तो वे ज़हर खा लेंगी या ताप्ती सरोवर में कूदकर जान दे देगी और नपा के अधिकारियों को फसा देगी l उनकी इस धमकी से आहत अधिकारियों ने कहा कि ऐसी स्थिति में नगर में काम करना मुश्किल है l उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराएँगे l बताया जा रहा है कि सीवर लाइन बिछाने के दौरान ठेकेदार द्वारा पुरानी सड़कों को खोद दिया गया, लेकिन मरम्मत का कार्य अब तक नहीं हो पाया, जिससे सड़कें कीचड़ से भर गईं हैं l पार्षद निर्मला उबनारे ने कहा कि बार नगर पालिका में आवेदन व ज्ञापन सौंपकर वार्ड में सड़क और नाली निर्माण की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित होकर सोमवार को वे नगर पालिका सीएमओ वीरेंद्र तिवारी और उपयंत्री महेश त्रिवेदी को अपने साथ वार्ड में लेकर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने वार्ड की खस्ताहाल सड़कों और नालियों की स्थिति को दिखाते हुए दोनों अधिकारियों से तत्काल कार्य शुरू करने की मांग की।

Betul News Today: नेत्र जांच शिविर में 185 मरीजों की हुई जांच, 65 मरीजों में मिला मोतियाबिंद

पार्षद निर्मला उबनारे ने यह भी आरोप लगाया कि नगर पालिका भाजपा शासित परिषद द्वारा कांग्रेस पार्षदों के वार्डों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। अन्य वार्डों में तेजी से काम हो रहे हैं, लेकिन ताप्ती वार्ड की उपेक्षा की जा रही है। इस संबंध में जब सीएमओ वीरेंद्र तिवारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ताप्ती वार्ड में फिलहाल विभागीय बजट के अभाव में सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है।

Leave a Comment