जिला किराड़ समाज संगठन बैतूल ने किया सम्मान तथा दी बधाई एवं शुभकामना
BETUL NEWS TODAY:- ग्राम चिचोलीढाना निवासी किसान पिता बबलू सुजाने एवं माता कमलाबाई सुजाने की सुपुत्री कु शालू सुजाने ने जुलाई 2025 में CA की परीक्षा उत्तीर्ण कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। इससे सुजाने परिवार के साथ अपने गांव तथा जिले का नाम रोशन किया है।
शिक्षा और सफलता
कुमारी शालू सुजाने ने कक्षा 12वीं की परीक्षा शा ऊ मा वि भैसदही से उत्तीर्ण की एवं बी कॉम B U भोपाल से उत्तीर्ण कर अपनी लगन एवं कड़ी मेहनत से CA की कोचिंग इंदौर से कर यह बड़ी सफलता प्राप्त की है।

स्वागत और सम्मान
बिटिया शालू के बड़े पिताजी सुरेश सुजाने, चाचा मिथलेश सुजाने, कैलाश सुजाने तथा भाई अमित सुजाने ने कु शालू की सफलता पर उनके स्वागत एवं सम्मान में भैंसदेही के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर बेटी को गाजे बाजे तथा रोड शो के आयोजन के साथ अपने ग्रह ग्राम चिचोलीढाना तक ससम्मान लाया गया।
जिला किराड़ समाज संगठन बैतूल का सम्मान
जिला किराड़ समाज संगठन बैतूल के पदाधिकारी कमल पटेल धाकड़ पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री कृष्णा सुजाने, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र मोहने सहित संगठन के कई सदस्यों ने कार्यक्रम में पहुंचकर बेटी को बधाई एवं शुभकामना देते हुए स्वागत पुष्पहार से किया।
कार्यक्रम में उपस्थित
कार्यक्रम में विशेष रूप से अलकेश सुजाने, एडवोकेट संघ बैतूल के एडवोकेट संजय तिवारी , तुलसीराम पेठे , चंदेल तथा शिक्षक अशोक लिखितकर जी, दुर्गा घाणेकर , शबाना शेख , कावड़कर मैडम तथा, एवं ज्ञानेंद्र अमरुते, जगदीश जी नागपुरे, राजू देशमुख, बंटी खांडाइट, नेतराम , कल्लू खाकरे, आयुष प्रियांशु, हिमांशु सुजाने सहित भारी मात्रा में समाज बंधु एवं माता बहने उपस्थित हुईं।