विद्यार्थियों को बताया गुरु की महत्ता
BETUL NEWS TODAY/ मुलताई (सलमान शाह)– विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ मुलताई की बहनों द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं का विद्यारंभ संस्कार करवाया गया। इस अवसर पर विंध्याचल स्कूल एवं वीआईपी स्कूल में श्रीमती निर्मला चौधरी, श्रीमती मीरा देशमुख, श्रीमती निर्मला पवार एवं श्रीमती रेखा साहू की उपस्थिति में बच्चों को संस्कारों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को गुरु की महत्ता बताई गई और जीवन में गुरु के मार्गदर्शन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बहनों ने विद्यार्थियों को सच्चे मार्ग पर चलने, माता-पिता एवं शिक्षकों का सम्मान करने की प्रेरणा दी। गायत्री परिवार समाज सुधार, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ, नशा मुक्ति तथा पौधरोपण जैसे अनेक सामाजिक कार्यों में सतत रूप से सक्रिय रहता है। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी गायत्री परिवार के इन कार्यों की सराहना की।
विधायक देशमुख के प्रयासों से जनपद पंचायत भवन निर्माण हेतु 5.25 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति