BETUL NEWS TODAY: भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुधाकर पवार जी के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरुजनों के सम्मान मे कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आठनेर द्वारा ग्राम मांडवी में मधुसूदन अमरूते जी के निवास पर गुरुजनों के सम्मान हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उपस्थित गुरु जनो को तिलक लगाकर श्रीफल एवं अंग वस्त्र भेटकर उनका सम्मान किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने ने कहा कि इस संसार मे गुरू का स्थान सर्वोपरि है गुरू हि हमे अंधकार से प्रकाश की ओर लेकर जाते है अतः गुरुजनों का सम्मान सदैव सभी नागरिको को करना चाहिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षक कस्तूरचंद बोरबन ने भाजपा द्वारा गुरुजनो के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम कि सराहना की इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक श्री रामदयाल जी नरवरे,श्री नारायण नरवरे,श्री काशिराम दवंडे श्रीमधुसुदन जी अमरूते,श्री कस्तुरचंद बोरबन एंव कथा वाचक तथा संगीत प्रशिक्षक श्री संचिन जोशी महाराज का सम्मान किया
विधायक देशमुख के प्रयासों से जनपद पंचायत भवन निर्माण हेतु 5.25 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मंडल मंत्री माधोराव सातपुते बुथ अध्यक्ष निलम रायपुरे,अभिनंदन अनधोरे,मंशाराम राठौर,रामदास नरवरे,नंदकिशोर बारपेटे,रामनाथ अमरूते,कुंडलिक ठाकरे,उमेश नरवरे सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।