अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से की गई शिकायत, तारीख बढ़ाने की मांग
BETUL NEWS TODAY/भैंसदेही(मनीष राठौर) :- भैंसदेही क्षेत्र के किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही को एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने मूंग खरीदी में स्लाट बुकिंग नहीं होने की समस्या से अवगत कराया है। किसानों ने बताया कि वे गर्मी में मूंग फसल की खेती करते हैं और समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए स्लाट बुक करना चाहते हैं, लेकिन स्लाट बुक नहीं हो रहा है।
स्लाट बुकिंग की अंतिम तिथि आज
किसानों ने बताया कि स्लाट बुकिंग की अंतिम तिथि आज दिन मंगलवार 29/07/2025 है, और अगर स्लाट बुक नहीं होता है, तो उन्हें अपनी फसल मजबूरन औने-पौने दामों में बेचनी पड़ेगी, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
Betul Samachar: पेड़ गिरने से नगर की विद्युत सप्लाई कई घंटों तक रही ठप
तारीख बढ़ाने की मांग
किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अनुरोध किया है कि स्लाट बुकिंग करने हेतु तारीख बढ़ाई जाए, जिससे वे अपनी मूंग फसल समर्थन मूल्य पर बेच सकें।
किसानों की सूची
भैंसदेही, रामघाटी, बड़गांव किसानों के नाम शामिल हैं नितिन मालवीय, गन्नु येवले संजय येवले, रिमा आर्य, केशवराव महाले, शंकरराव येवले, विजय वागद्रे, बालकृष्ण वागद्रे, घनश्याम बारस्कर, सीताराम धाड़से भैंसदेही क्षेत्र के किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से स्लाट बुकिंग की तारीख बढ़ाने की मांग की है, जिससे वे अपनी मूंग फसल समर्थन मूल्य पर बेच सकें। किसानों को उम्मीद है कि अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करेंगे और उन्हें आर्थिक नुकसान से बचाएंगे।

