BETUL NEWS TODAY: भाजपा नेताओं की सय पर हो रहा भीमपुर पंचायत में खुला भ्रष्टाचार..

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

डामरीकरण से अच्छा तो सीईओ साहब काला पेंट ही पुतवा देते…?

BETUL NEWS TODAY/भीमपुर (मनीष राठौर):- प्रदेश में बैतूल जिले की भीमपुर जनपद को स्वच्छता के नाम पर करोड़ के भ्रष्टाचार के मामले में भली भांति जाना जाता है। जिसकी जांच अभी भी फाइलों में बंद पड़ी नजर आती है, जिस मामले को स्वयं जिला कलेक्टर ने संज्ञान में लेकर सामने लाया था, जिसके बाद भी भीमपुर जनपद की ग्राम पंचायतो में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा , सूत्र बताते है कि भीमपुर जनपद की कुछ ग्राम पंचायतों में भाजपा नेताओं ने अपना आधिपत्य जमा रखा है , और दबाव डालकर भ्रष्टाचार करने को मजबूर किया जाता है , ऐसा ही एक मामला भीमपुर जनपद की ग्राम पंचायत भीमपुर की सामने आया,

भीमपुर पंचायत में हो रहा खेला
सूत्र बताते है कि ग्राम पंचायत भीमपुर ने पांचवा वित्त आयोग मद से 8 लाख 18 हजार रुपए की स्वीकृति लेकर सड़क निर्माण के नाम पर खाना पूर्ति कर निर्माण कार्य को अंजाम देकर 90 % राशि निकली जा चुका है , वही नाम न बताने की शर्त पर एक पूर्व मंडल अध्यक्ष ने बताया कि पूरा खेल पैसों का है, जहां पुलिया की जरूरत नहीं थी उसको तोड़कर जानबूझकर नई पुलिया बना डाली , और डामरीकरण का तो केवल नाम मात्र है , इससे तो अच्छा होता की काला पेंट ही पुतवा देते , धन की लालच में भाजपा के कुछ लोग अपनी ही पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है , निर्माण कार्य किसकी सय पर हुआ यह कार्यकर्ता भली भांति जानते है पर मजबूर है कुछ बोल नहीं सकते , नियम से इसकी जांच होनी चाहिए और निर्माण एजेंसी पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

School News: सरकारी स्कूलों में समय का पालन करने में शिक्षक बन रहे लापरवाह

डामरीकरण के नाम पर कर दी लीपा पोती
जानकारी में सामने आया कि ग्राम पंचायत भीमपुर द्वारा मुख्य मार्ग से कन्या आश्रम तक सड़क निर्माण कार्य किया गया, जिस पर डामरीकरण का कार्य किया गया जो जनपद कार्यालय से सामने से होते हुवे गुजरता है , जिसमे भारी भ्रष्टाचार किया गया है , निर्माण कार्य स्टीमेट के आधार पर न करते हुवे , अपनी मन मर्जी से काम को अंजाम दिया गया है, जिसमें कुछ भाजपा के नेता भी शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है , अब देखना यह होगा कि क्या ईमानदार जनपद सीईओ उक्त मामले को लेकर निष्पक्ष जांच करवा पाते है या नहीं..?

क्या कहते है जिम्मेदार
जो गलत है वह गलत है , जो सही है वह सही है , आप लिखिए उसके बाद हम जांच करवाते है। मैं गलत का साथ नहीं देता ,

भैयालाल इरपाचे
अध्यक्ष जनपद भीमपुर

मौका स्थल की जांच कर कर निरीक्षण करवाते हैं जांच में गलत पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी

विवेक तुमडाम आर ई एस सब इंजीनियर

Leave a Comment