देर रात लगी आग से भारी नुकसान; दो मवेशियों की मौत, दो गंभीर रूप से झुलसे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today/मुलताई (सलमान शाह):- रविवार की रात करीब 10:40 बजे ग्राम पट्टन में नितेश पर्वतराव कावड़कर के खेत में बने जानवरों के कोठे में अचानक भीषण आग लग गई। रात के समय अचानक उठी लपटों और धुएं को देख गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत 100 डायल के माध्यम से दी गई, जिसके बाद मुलताई नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि कोठे में बंधे मवेशियों को बाहर निकालने का मौका नहीं मिल सका। हादसे में एक गाय और एक बैल की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक बैल और एक बछिया गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे हुए मवेशियों का उपचार कराया जा रहा है। आग लगने से पशुओं के साथ-साथ चारा, लकड़ी और अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया, जिससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के समय ग्रामीणों ने भी आग बुझाने और मवेशियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें पीछे हटना पड़ा। आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। आग बुझाने के इस अभियान में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मनोज सिंह, दीपक अहिरवार और सुमित पुरी ने साहस और तत्परता का परिचय दिया।

Accident News: स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार पुलिस कर्मी घायल

Leave a Comment