आयोजनों में वे ही भाग ले सकेंगे जो नियमित रूप से 11 माला गायत्री मंत्र जप करते हों

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

गायत्री परिवार की जिला स्तरीय विचार गोष्ठी संपन्न

Betul News Today/मुलताई। गायत्री शक्ति पीठ में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिला समन्वय समिति, तहसील समन्वय समिति, जिले भर के प्रज्ञा पीठ, शक्ति पीठ, नवचेतना केंद्रों एवं प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल के सैकड़ों सक्रिय परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभाकांत तिवारी, सह टोली नायक श्रवण गीते, दिनेश देशमुख, डॉ. कैलाश वर्मा, अशोक कावड़े एवं यादोराव निंबालकर की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं देव पूजन के साथ हुई।

कार्यक्रम में प्रभाकांत तिवारी ने आगामी 2026 में आयोजित होने जा रहे चार विशेष शताब्दी आयोजनों – वंदनीया माताजी की जन्म शताब्दी, अखंड दीप का शताब्दी वर्ष, पूज्य गुरुदेव का आध्यात्मिक जन्मशताब्दी वर्ष एवं दादा गुरु सर्वेश्वरानंद जी के प्राकट्य शताब्दी वर्ष की जानकारी देते हुए बताया कि ये आयोजन आगामी पाँच वर्षों तक पूरे देश में विविध रूपों में आयोजित किए जाएंगे।

मिट्टी से गणेश प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण संपन्न

उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल वे ही कार्यकर्ता इन आयोजनों में भाग ले सकेंगे जो नियमित रूप से 11 माला गायत्री मंत्र जप करते हों, मासिक वार्षिक अंशदान देते हों, अखंड ज्योति, युग निर्माण पत्रिका के पाठक हों तथा 2 घंटे समयदान करते हों। दिनेश देशमुख ने आगामी तीन महीनों की कार्ययोजना ज्योति कलश यात्रा, युवा चिंतन शिविर, मंडल निर्माण आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं श्रवण गीते द्वारा पूज्य गुरुदेव रचित सत्संकल्प का वाचन किया गया। यादोराव निंबालकर ने सभी आगंतुक अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment