भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोहटा का मामला
BETUL NEWS TODAY/भीमपुर (मनीष राठौर) :- आदिवासी अंचल भीमपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोहटा में लगातार हो रही बारिश ने एक गरीब परिवार का आशियाना उजाड़ दिया। ग्राम के ही निवासी शिवकुमार सोनी, जो वर्तमान में गांव के मंदिर की सेवा करते हैं और बेहद साधारण परिस्थितियों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं, अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
बारिश से घर ढह जाने के बाद न तो रहने की कोई व्यवस्था है और न ही बच्चों के बैठने तक की जगह बची है। शिवकुमार ने कई बार ग्राम पंचायत से गुहार लगाई, लेकिन आज तक न तो कोई मदद मिली और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ।

प्रतिज्ञा संकुल महिला आजीविका बहुप्रयोजन सहकारी संघ मर्यादित
गांव के लोगों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति का घर टूटना किसी बड़े संकट से कम नहीं। मंदिर की सेवा करने वाला और कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने वाला यह परिवार अब बेघर होकर बदहाली का सामना कर रहा है।
ग्राम पंचायत और जिम्मेदार अधिकारियों की बेरुखी इस बात को साफ दिखाती है कि गरीब और जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। आदिवासी अंचल की यह तस्वीर विकास पर बड़े सवाल खड़े करती है।