निर्माण अधूरा रहने से बारिश में वाहन चालक परेशान, अभी भी निर्माण की उम्मीद नहीं
Betul News Today/मुलताई। नगर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के अधूरे मार्ग से मुलताई पहुंचने तथा इसके लिए विधायक चंद्रशेखर देशमुख को जिम्मेदार ठहराने से नगर की फिजा तल्ख हो गई है तथा रोड को लेकर राजनैतिक विवाद छिड़ गया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर मात्र एक किलोमीटर के मार्ग में लोक निर्माण विभाग को दो वर्ष क्यों लगे हैं तथा अभी भी मार्ग निर्माण की कोई उम्मीद नजर नही आ रही है जिसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि कहीं न कहीं जिम्मेदार तो हैं। फोरलेन से नगर के मध्य आवागमन का यह प्रमुख मार्ग है जो लंबे समय से खुदा हुआ पड़ा है तथा बारिश में मार्ग की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वाहन चालक मजबूरी में उक्त मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। क्योंकि संबन्धित विभाग के द्वारा इसका कोई विकल्प भी नही रखा गया है जिससे मार्ग की स्थिति दिन पर दिन बदतर होती जा रही है साथ ही दुर्घटनाएं भी हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा परमंडल चौराहे के पास से ड्रीमलैंड सिटी तक एक किलोमीटर मार्ग निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति 1 अक्टूबर वर्ष 2023 में जारी की गई थी। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले मार्ग का निर्माण प्रारंभ भी हो गया था जिसके बाद निर्माण बंद कर दिया गया। इसके बाद फिर निर्माण प्रारंभ हुआ जिसमें एक बार फिर ठेकेदार द्वारा सड़क खोदने के बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया गया जिससे अभी तक मार्ग अधूरा पड़ा है। वर्तमान में बारिश के कारण रोड पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं तथा वाहनों को जैसे तैसे एक किलोमीटर मार्ग पार करना पड़ रहा है जिसे लेकर नागरिकों में रोष व्याप्त है लेकिन विभाग के द्वारा बारिश में मार्ग की मरम्मत की जा रही है और ना ही कोई विकल्प दिया जा रहा है।
BETUL NEWS TODAY: बारिश में उजड़ा गरीब का आशियाना, पंचायत बनी मूकदर्शक
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को दूसरे मार्ग से नगर में लाया
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल के प्रथम नगर आगमन पर फोरलेन से मुख्य मार्ग खराब होने के कारण उन्हे बिरूल बाजार चौराहे से नगर के मध्य लाया गया था। उस समय भी लोक निर्माण विभाग के द्वारा मार्ग के मरम्मत की जहमत नही उठाई गई थी। जागरूक नागरिकों ने बताया कि विभाग यदि चाहता तो मार्ग की मरम्मत करा सकता था ताकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को नगर में आने के लिए अन्य मार्ग का सहारा नहीं लेना पड़ता। उस समय भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मार्ग की समस्या को गंभीरता से नही लिया जिससे स्पष्ट हो गया कि जनप्रतिनिधियों का अधिकारियों पर कोई दबाव नही है।
स्वामी श्रद्धानंद आर्य समाज में आधा सैकड़ा बच्चों ने यज्ञोपवित किया धारण
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष क्षतिग्रस्त मार्ग से ही पहुंचे मुलताई
इधर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी क्षतिग्रस्त मार्ग से ही नगर में पहुंचे और सड़क की बदहाल स्थिति का जिम्मेदार उन्होने विधायक देशमुख को बताया जिससे भाजपा एवं कांग्रेस के बीच जमकर रस्साकशी हुई। कांग्रेस जहां खराब मार्ग का जिम्मेदार भाजपा के जनप्रतिनिधियों को ठहरा रही है वहीं भाजपा द्वारा कांग्रेस पर पलटवार किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद अभी भी सड़क का निर्माण कब प्रारंभ होगा इसे लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी संतोषप्रद जवाब नही दे रहे हैं जिससे अब एक किलोमीटर का अधूरा सड़क निर्माण राजनैतिक मुद्दा बन गया है तथा इसकी गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दे रही है।
इनका कहना है-
संभवतः सितंबर माह में निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकता है जिसमें पहले नाली निर्माण होगा इसके बाद सड़क का निर्माण किया जाएगा।
डी आर करमकार उपयंत्री लोक निर्माण विभाग मुलताई