Betul News Today/मुलताई:- ग्राम पंचायत घाट पिपरिया के नव-निर्वाचित सरपंच बेनी सिंह रघुवंशी ने शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। इस दौरान सरपंच रघुवंशी ने विधायक को ग्राम पंचायत घाट पिपरिया आने का आमंत्रण दिया, जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार करते हुए शीघ्र दौरे का आश्वासन दिया। साथ ही पंचायत क्षेत्र के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। सरपंच बेनी सिंह रघुवंशी ने विशेष रूप से आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्र मुंडापार में डैम निर्माण की मांग उठाई, जिसे विधायक देशमुख ने गंभीरता से लेते हुए डैम निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होंने सरपंच द्वारा उठाए गए अन्य स्थानीय समस्याओं के समाधान का भी भरोसा दिलाया।इस अवसर पर राघवेंद्र रघुवंशी, विवेक रघुवंशी और शुभम ठाकुर भी उपस्थित रहे।
विश्व बंधुत्व दिवस पर ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन