मल्हारा-खम्बारा, पवारढाना के ग्रामीणों ने की शिकायत
Betul News Today/मुलताई:- मल्हारा खम्बारा के बीच लगभग एक करोड़ की लागत से बनी ग्रेवल सड़क में पहली बारिश में ही बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। वहीं रही सही कसर उक्त मार्ग पर चल रहे डंपरों ने पूरी कर दी है जिससे सड़क निर्माण के पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो गई है।बताया जा रहा है खनिज माफिया के डम्फर चलने से सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए। बारिश से ग्रामीण किसानों कों आवागमन में हो रही परेशानी कों देखते हुए ग्रामीणों नें जनसुनवाई में आवेदन देकर सड़क की मरम्मत कर पक्के सड़क बनाने की मांग की।आवेदन देने के दूसरे दिन ही आरईएस के अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे।
Ganesh Chaturthi 2025: नगर में भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमाएं बनी आकर्षण का केन्द्र
जहाँ पहले से मौजूद ग्रामीणों नें अपनी समस्या से आर. ई.एस. विभाग के अधिकारी कों अवगत कराते हुए ग्रेवल सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाएं। ग्रामीणों का कहना था कि जब खनिज माफिया के डम्फर चल रहे थे तब कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया जिससे सड़क खराब हुई। डम्फर चलने से सड़क ख़राब होने कों लगभग एक माह बीत गया। जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा आवेदन देने के बाद आर.ई.एस. विभाग नींद से जागा है जिसमें अधिकारियों ने बताया कि अभी सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है। सड़क जहां जहां से क्षतिग्रस्त हुई है उसे ठीक कराया जाएगा तथा गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के बाद ही ठेकेदार का अंतिम भुगतान किया जाएगा।