पुलिस ने की कार सहित 306 लीटर कुल 1 लाख 62 हजार रूपए की शराब जब्त
BETUL NEWS TODAY/मुलताई। पवित्र नगरी में प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से शराब की अवैध बिक्री जारी है। रविवार रात नगर के इंदिरा गांधी वार्ड में पुलिस ने शराब से भरी कार जब्त की है। पुलिस के अनुसार कार में 34 पेटी शराब कुल 306 लीटर जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 62 हजार रूपए है जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने बताया कि दबिश देते ही आरोपी बंटी शिवहरे कार छोड़कर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार मौके से कार भी जब्त की गई है जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रूपए है। बताया जा रहा है कि 20 पेटियों में देसी मसाला तथा 14 पेटियों में देसी प्लेन कुल 306 लीटर शराब जब्त कर आरोपी बंटी शिवहरे के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गलियों में ले जाकर कार छोड़कर भागा बंटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की कार क्रमांक एमएच 31 डीवी 1534 से मुलताई में अवैध शराब भरकर लाई जा रही है। पुलिस द्वारा तत्काल अलग अलग टीम गठित कर संभावित स्थानों पर नाकाबंदी की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी बंटी शिवहरे को जैसे ही भनक लगी कि पुलिस ने नाकाबंदी की है वाहन तेज गति से मोड़कर शहर की पतली गलियों से भागा। पुलिस ने आरोपी को वाहन सहित पकड़ने के लिए कार तथा बाईक का उपयोग किया। आरोपी बंटी ने कार को अपने घर के पीछे ले जाकर खड़ी कर घर में घुस गया जिसके बाद दूसरे रास्ते से भाग गया।
प्रूफ रेंज के मामले को लेकर जिला कलेक्टर से मिला प्रतिनिधिमंडल
फरार आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया
पुलिस ने बताया कि शराब पकड़ने के दौरान आरोपी फरार हो गया था जिसे बाद आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया तथा फरार आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, आरक्षक अरविंद पटेल, सेवाराम, विवेक चौरे, प्रिंस अहिरवार, अजय, मेघा, नरेन्द्र, रेशम हरिओम की मुख्य भूमिका रही।